image: 7 army jawan coronavirus infected in Chamoli district

अभी अभी: चमोली जिले में सेना के 7 जवानों समेन 32 लोग कोरोना पॉजिटिव..सावधान रहिए

अभी अभी खबर आई है कि चमोली जिले में भारतीय सेना के 7 जवानों समेत 32 लोग कोराना पॉजिटिव हैं। पढ़िए पूरी खबर
Sep 17 2020 7:07PM, Writer:Komal Negi

जनपद चमोली में गुरूवार को कोरोना संक्रमण के 32 नए मामले सामने आए है। जिसमें नंदप्रयाग झूलाबगड में 9, जोशीमठ में सेना के 7 जवान, नारायणबगड में 5, घाट मार्केट में 4, एसबीआई घाट में 3 व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आई। इसके अलावा 2 कर्णप्रयाग तथा 2 पुलिस लाईन गोपेश्वर में कोरोना पाॅजिटिव मिले। जिले में अब तक 615 लोग कोविड वायरस से संक्रमित हुए है। हालांकि इनमें से 411 लोग स्वस्थ्य हो चुके है। कोविड संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन सभी जरूरी कदम उठा रहा है। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के निर्देशों पर सभी संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं गुरूवार को 300 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए। जिले से अभी तक 20098 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे जा चुकें हैं जिसमें से 17018 सैंपल नेगेटिव तथा 615 सैंपल पाॅजिटिव मिले। जबकि 1654 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है। जिले की सीमा पर भी बाहर से आने वाले व्यक्तियों का ट्रू-नेट एवं एन्टिजन टेस्ट किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें - केदारनाथ आपदा में लापता हुए 3200 लोगों की तलाश शुरू, 70 लोगों की 7 टीमें गठित


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home