image: pauri garhwal youth drowned in nayar river

गढ़वाल से बड़ी खबर, नयार नदी में डूबने से युवक की मौत

दोपहर दो बजे थाना सतपुली में नयार नदी में युवक के डूबने की सूचना मिली
Sep 21 2020 5:57PM, Writer:Komal Negi

सतपुली । तहसील सतपुली के अन्तर्गत पूर्वी नयार नदी में सतपुली पुल के नीचे नयार में डूबने से 19 वर्षीय युवक अमन असवाल पुत्र यशपाल सिंह असवाल, ग्राम नगर पोस्ट मावधार विकासखंड कल्जीखाल की मौत हो गयी। हादसे के बाद युवक के घर में मातम पसरा हुआ है..थानाध्यक्ष त्रिभुवन रौतेला ने बताया कि लगभग दोपहर दो बजे थाना सतपुली में नयार नदी में युवक के डूबने की सूचना मिली जिसके बाद पुलिस फोर्स, एसडीआरएफ सतपुली टीम मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर दिया । लगभग एक घण्टे के बचाव कार्य के बाद स्थानीय तैराकों व एसडीआरएफ टीम की मदद से युवक को नदी से बहार निकाला गया । बहार निकालकर एसडीआरएफ के जवानों ने पम्पिंग देकर युवक को बचाने का पूर्ण प्रयास किया । उसके बाद युवक को 108 के माध्यम से राजकीय संयुक्त चिकित्सालय सतपुली भेजा गया जहाँ डॉक्टरों ने उसके मृत घोषित कर दिया। युवक के परिजनों को सूचना दे दी गयी है । सतपुली पुलिस द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जा रही है । मौके पर एस आई कैलाश चन्द्र सेमवाल, कांस्टेबल तेज सिंह डाबर, कुलदीप,एसडीआरएफ टीम सतपुली उपनिरीक्षक श्री उमराव सिंह, कांस्टेबल रोबिन कुमार, देवेंद्र पाण्डेय,नरेन्द्र रावत,आशीष रावत,चालक महिपत सिंह, ग्राम प्रधान सरासू शैलेन्द्र असवाल, कुनाल आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के लोग सावधान रहें! कहीं आप ना हो जाएं 25 लाख रुपये के लालच का शिकार


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home