image: Paragliding Testing in Pauri Garhwal

पौड़ी गढ़वाल में डीएम की मेहनत रंग लाई, नयार घाटी में पैराग्लाइड की सफल टेस्टिंग

पौड़ी सतपुली - जिलाधिकारी धीरज गबर्याल के नेत्तृव में सतपुली बांघाट में टेस्ट फलाइंग की गई। पढ़िए पूरी खबर
Sep 26 2020 5:47PM, Writer:इन्द्रजीत असवाल

नयारघाटी में टूरिज्म सहासिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए आज फिर से पैरागालाइड टेस्टिंग की गई | जिसमे सतपुली से बांघाट तक पैरागालाइडरों द्वारा फ्लाइंग की गई। नयारघाटी को पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ावा दिए जाने के लिए पैरामोटर और पैरापैरागालाइड की सेवाओं के लिए तैयार किया जा रहा है। जिससे नयारघाटी को देश ही नहीं बल्कि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान मिल सके। जिसके लिए जिलाधिकारी धीरज गर्ब्याल के नेत्तृव में टूरिज्म सहासिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए पैरा मोटर और पैराग्लाइड टेस्टिंग की गई। इसके बाद टेक ऑफ़ और लैंडिंग के लिए जगह को सुधारा गया तथा जगह की जाचं की गई। जिला पर्यटन विकास अधिकारी/ साहसिक खेल अधिकारी खुशाल सिंह नेगी बताया पैरा मोटर और पैर पैराग्लाइड की सेवा तैयार की जा रही है। साथ ही टेक ऑफ़ और लैंडिंग को ठीक करवाया जा रहा है और टूरिज्म को बढ़ावा देने और स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए जिलाधिकारी के नेतृत्व में इसका प्रशिक्षण भी करवाया जाएगा | विनय सिंह पेरामोटर ग्लाइडर एक्स्पर्ट ने कहा कि नयारघाटी में पैरा मोटर और पैराग्लाइड के लिए बहुत अच्छी जगह है, जिससे टूरिज्म बद सके और सथानीय युवाओं को रोजगार भी उपलब्ध हो सके। साथ ही उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के नेत्तृव में पौड़ी को पर्यटन के क्षेत्र में नया आयाम दिए जाने को लेकर सकारात्मक बताया। पैरामोटर और पैरापैराग्लाइड टीम में विनय सिंह, पेरामोटर ग्लाइडर एक्स्पर्ट के साथ मयंक घिल्डियाल, अजय कण्डारी, मनीष जोशी आदि मौजद रहे |

यह भी पढ़ें - देहरादून में शुरु हो गया पहला CNG पंप, जानिए कितने रुपये किलो मिलेगी गैस


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home