उत्तराखंड: लंबे लॉकडाउन के बाद ऋषिकेश में शुरू हुई रिवर राफ्टिंग, जानिए खास बातें
फिलहाल राफ्टिंग का सिलसिला लगातार जारी रहेगा और बताया जा रहा है कि अगले साल यानी 2021 में 21 जून तक राफ्टिंग चलती रहेगी।
Sep 26 2020 5:52PM, Writer:Komal Negi
अनलॉक 4 के साथ ही उत्तराखंड में भी धीरे-धीरे लोगों को कई राहते मिल रही है। इस बीच साहसिक खेलों के शौकीनों का इंतजार खत्म हो गया है। ऋषिकेश गंगा नदी में रंग बिरंगी राफ्ट नजर आई। फिलहाल राफ्टिंग का सिलसिला लगातार जारी रहेगा और बताया जा रहा है कि अगले साल यानी 2021 मैं 21 जून तक राफ्टिंग चलती रहेगी। दरअसल शासन की तरफ से रिवर राफ्टिंग को ग्रीन सिग्नल मिल गया है। रिवर राफ्टिंग के साथ-साथ कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन हर हाल में करना होगा। रिवर राफ्टिंग शुरू होने के साथ ही पर्यटन व्यवसाय के वापस पटरी पर लौट आने की उम्मीद जगी है। आपको बता दें कि बीते मार्च से ऋषिकेश गंगा नदी में रिवर राफ्टिंग बंद है। इससे संचालक परेशान थे। पिछले साल तक नदी का जलस्तर बढ़ने से 1 जुलाई से लेकर 31 अगस्त तक रिवर राफ्टिंग बंद रहती थी। सितंबर महीना शुरू होने के साथ ही गंगा नदी का जलस्तर कम हो जाता था और राफ्टिंग शुरू हो जाती थी। इस बार कोरोनावायरस के कारण राफ्टिंग सितंबर शुरुआत में भी शुरू नहीं हो सकी। फिलहाल राफ्टिंग के लिए हरी झंडी मिल गई है और जिलाधिकारी के आदेश पर ही आगे की गतिविधियां शुरू होंगी। बीते 6 महीने से रिवर राफ्टिंग का व्यवसाय ठप पड़ा है और अब इसके ग्रीन सिग्नल मिलने के साथ ही क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियां शुरू हो जाएंगी।
यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल में डीएम की मेहनत रंग लाई, नयार घाटी में पैरागालाइड सफल टेस्टिंग