देहरादून में ट्रैफिक से मिलेगी राहत, यहां बनेंगे दो हाईटेक अंडरपास..रक्षामंत्री करेंगे शिलान्यास
28 सितंबर को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह देहरादून स्थित इंडियन मिलिट्री एकेडमी में दो अंडरपास के निर्माण का शिलान्यास करेंगे।
Sep 26 2020 6:21PM, Writer:Komal Negi
देहरादून के लिए अच्छी खबर है। देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 28 सितंबर को यहां दो अंडर पास का शिलान्यास करेंगे। देहरादून स्थित इंडियन मिलिट्री एकेडमी के पास बहुप्रतीक्षित 2 अंडरपास के निर्माण का इंतजार खत्म होने जा रहा है। यहां 2 अंडरपास के निर्माण को मंजूरी दे दी गई है और इसके लिए 45 करोड का बजट भी स्वीकृत किया गया है। बताया जा रहा है कि 28 सितंबर को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह देहरादून स्थित इंडियन मिलिट्री एकेडमी में दो अंडरपास के निर्माण का शिलान्यास करेंगे। उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत भी इस परियोजना की शुरुआत के लिए आधारशिला रखेंगे। आपको बता दें कि इंडियन मिलिट्री एकेडमी की सुरक्षा के नजरिए से लंबे वक्त से चकराता रोड में दो अंडरपास के निर्माण की मांग चल रही थी। अंडरपास के निर्माण से एकेडमी की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता होगी और इसके अलावा सबसे खास बात यह कि हाईवे पर ट्रैफिक का लोड कम होगा। आपको बताते हैं कि आई एम ए में हर साल 2 बार पासिंग आउट परेड होती है और इस दौरान हाइवे को बंद करना पड़ता है। ऐसे में इस सड़क से होकर जाने वाले हाईवे के बंद होने से देहरादून से हिमाचल पंजाब जम्मू-कश्मीर और हरियाणा राज्य को जाने वाले लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। माना जा रहा है कि अंडरपास बन जाने से लोगों को राहत मिलेगी।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: लंबे लॉकडाउन के बाद ऋषिकेश में शुरू हुई रिवर राफ्टिंग, जानिए खास बातें