image: Jyoti fought with Guldar in Pithoragarh

पहाड़ की मर्दानी..पति को बचाने के लिए गुलदार से भिड़ गई पत्नी, मौत के मुंह से खींच लाई

सुहाग की जान खतरे में देख ज्योति ने सावित्री का रूप धर लिया और अपनी जान की परवाह किए बगैर गुलदार पर दरांती से ताबड़तोड़ वार करने लगी। आगे पढ़िए पूरी खबर
Sep 27 2020 6:53PM, Writer:Komal Negi

करवाचौथ का त्योहार नजदीक है। इस दिन पत्नी अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती है। करवाचौथ की तैयारियों के बीच उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से एक पत्नी की बहादुरी की ऐसी शानदार खबर आई है, जिसे सुन आपको खुशी भी होगी और हैरानी भी। पिथौरागढ़ में एक सुहागिन अपने पति की जान बचाने के लिए गुलदार से भिड़ गई। इस पहाड़ी महिला ने पति की जान खतरे में देख गुलदार पर दरांती से हमला कर दिया। महिला का साहस देख गुलदार को भी उल्टे पांव भागना पड़ा। चलिए आपको पूरा घटनाक्रम बताते हैं। पिथौरागढ़ के चंडाक क्षेत्र में एक गांव है धारापानी। दूसरे पहाड़ी इलाकों की तरह यहां भी गुलदार की दहशत कायम है। शनिवार को गांव में रहने वाले 40 वर्षीय ललित मोहन जोशी खेतों में घास लेने गए थे। साथ में पत्नी ज्योति भी थी। ललित और ज्योति घास काटने के बाद चारा लेकर घर की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान घात लगाकर बैठे गुलदार ने ललित मोहन जोशी पर हमला कर दिया। आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में छूट मिलते ही उमड़ पड़े सैलानी..होटलों में एडवांस बुकिंग, कई जगह पार्किंग फुल
ज्योति की जगह कोई और होता तो गुलदार को देख उसकी हिम्मत जवाब दे जाती, लेकिन ज्योति ने डरने की बजाय साहस से काम लिया। सुहाग की जान खतरे में देख ज्योति ने सावित्री का रूप धर लिया और अपनी जान की परवाह किए बगैर गुलदार पर दरांती से ताबड़तोड़ वार करने लगी। आखिरकार मौत रूपी गुलदार को भी ज्योति की हिम्मत के आगे हार माननी पड़ी। दरांती के कई वार सहने के बाद गुलदार वहां से भाग खड़ा हुआ। बाद में ज्योति का शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे गंभीर रूप से घायल ललित मोहन जोशी को अस्पताल पहुंचाया। गुलदार के हमले में ललित घायल जरूर हुए हैं, लेकिन पत्नी की दिलेरी ने उनकी जान बचा ली। जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें इलाज के लिए हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। पूरे गांव में ज्योति की बहादुरी की चर्चा हो रही है। लोग पहाड़ की इस दिलेर महिला के साहस को सलाम कर रहे हैं। आपको बता दें कि चंडाक क्षेत्र में गुलदार अब तक 2 लोगों को मौत के घाट उतार चुका है। गुलदार के हमले की घटना के बाद गांव के लोग डरे हुए हैं। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से आदमखोर गुलदार को मौत के घाट उतारने की मांग की है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home