image: IAS Eva Ashish will be the new District Magistrate of Tehri Garhwal

टिहरी गढ़वाल को मिली नई डीएम..IAS मंगेश घिल्डियाल की जगह लेंगी IAS ईवा आशीष

आईएएस मंगेश घिल्डियाल के पीएमओ जाने से खाली हुई टिहरी गढ़वाल के डीएम की कुर्सी अब आईएएस ईवा आशीष श्रीवास्ताव संभालेंगी।
Sep 28 2020 4:20PM, Writer:Komal Negi

उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर यह है कि आईएएस मंगेश घिल्डियाल के पीएमओ जाने से खाली हुई टिहरी गढ़वाल के डीएम की कुर्सी अब आईएएस ईवा आशीष श्रीवास्ताव संभालेंगी। ये बात तो आपको पता ही होगी कि आईएएस मंगेश घिल्डियाल अभी तक टिहरी गढ़वाल के जिलाधिकारी की जिम्मेदारी निभा रहे थे। इस बीच उन्हें पीएमओ से बुलावा आया और वहां उनकी नियुक्ति हो गई। अब उनके जाने से टिहरी गढ़वाल मैं डीएम की कुर्सी खाली थी। ऐसे में उनकी जगह आईएएस ईवा आशीष को जिम्मेदारी सौंपी गई है। ईवा आशीष श्रीवास्तव इससे पहले अपर सचिव, सामान्य प्रशासन मुख्यमंत्री, पेयजल, प्रबंध निदेशक गढ़वाल मंडल विकास निगम तथा संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड का अतिरिक्त प्रभार संभाल रही थी। अब उनसे यह प्रभार वापस ले लिया गया है और उन्हें जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा आईएएस आशीष कुमार चौहान को गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रबंध निदेशक की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। आईएएस आशीष चौहान के पास अब तक अपर सचिव नागरिक उड्डयन तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी का जिम्मा था। अब इसके साथ-साथ उन्हें गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रबंध निदेशक की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें - गढ़वाल से शर्मनाक खबर..कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत के बाद सोने के कुंडल और चेन चोरी!


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home