उत्तराखंड में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, ब्यूटी पार्लर की आड़ में हो रही थी जिस्मफरोशी
हल्दूचौड़ में ब्यूटी पार्लर की आड़ में देह का गंदा धंधा चल रहा था। यहां पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए पांच लोगों को हिरासत में लिया है। आगे पढ़िए पूरी खबर
Sep 28 2020 5:19PM, Writer:Komal Negi
देशभर में अपनी खूबसूरत वादियों के लिए मशहूर उत्तराखंड की आबोहवा दिनों-दिन बिगड़ती जा रही है। इस वक्त प्रदेश में कोरोना वायरस के चलते हालात बिगड़े हुए हैं। सरकार-पुलिस कई चुनौतियों से जूझ रही है। ऐसे में हल्द्वानी के हल्दूचौड़ में ब्यूटी पार्लर की आड़ में देह का गंदा धंधा चल रहा था। यहां पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। ब्यूटी पार्लर में छापेमारी के दौरान पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया। पकड़े गए लोगों में तीन युवक और दो युवतियां शामिल हैं। पुलिस को ब्यूटी पार्लर से आपत्तिजनक सामान भी मिला है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। मामला हल्दूचौड़ क्षेत्र का है। पुलिस को सूचना मिली थी कि यहां स्थित गोल्डन टच नाम के ब्यूटी पार्लर में संदिग्ध गतिविधियां चल रही हैं। सूचना मिलते ही पुलिस चौकन्नी हो गई। पार्लर में चल रहे गोरखधंधे के खुलासे के लिए एक टीम बनाई गई। इस टीम ने ब्यूटी पार्लर में दबिश दी तो वहां का नजारा देख पुलिसकर्मियों की आंखें भी शर्म से झुक गईं। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड पुलिस की अपील..आपको खतरे में डाल सकती है फेसबुक पर कपल चैलेंज वाली फोटो
ब्यूटी पार्लर में 3 युवक और 2 युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में मिलीं। जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया। ये ब्यूटी पार्लर शमीम नाम के युवक का बताया जा रहा है। पुलिस ने उसे भी हिरासत में लिया है। पकड़े गए युवकों में बामनिया पट्टी मुरादाबाद का रहने वाला बब्बू सिंह, लालकुआं का रहने वाला शहीद आलम और बंगाली कॉलोनी में रहने वाला शमीम शामिल हैं। वहीं पकड़ी गई युवतियों में से एक दिनेशपुर की तो दूसरी हरियाणा के गुरुग्राम की रहने वाली है। पकड़ी गई युवतियों में से एक ने पुलिस से बचने के लिए बेटी के बर्थ-डे की झूठी कहानी भी सुनाई। उसने कहा कि वो बेटी का बर्थडे मनाकर वापस लौट रही थी। हालांकि पुलिस को मौके से कोई बच्ची नहीं मिली। बहरहाल पुलिस ने पांचों आरोपियों को हिरासत में लिया है। मौके से आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ। क्षेत्र में ब्यूटी पार्लर की आड़ में सेक्स रैकेट के संचालन से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।