image: Youth arrested in Udham Singh Nagar

उत्तराखंड में यूपी से तमंचा लाकर दिखा रहा था रौब, चढ़ गया पुलिस के हत्थे

युवक यूपी से तमंचा लाकर क्षेत्र के लोगों पर रौब गांठने की कोशिश कर रहा था, लेकिन चाल उल्टी पड़ गई। गश्त के दौरान युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आगे पढ़िए पूरी खबर
Sep 29 2020 5:54PM, Writer:Komal Negi

तमंचा हाथ में हो तो डरपोक इंसान में भी हिम्मत आ ही जाती है। इसी तमंचे के दम पर रौब गांठने की ख्वाहिश सीमावर्ती जिलों के युवाओं को यूपी की राह दिखा रही है। लड़के यूपी से तमंचे लाकर अपने क्षेत्र में डर पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। ऊधमसिंहनगर के खटीमा में पुलिस ने एक ऐसे ही युवक को गिरफ्तार किया है। युवक यूपी से तमंचा लाकर क्षेत्र के लोगों पर रौब गांठने की कोशिश कर रहा था, लेकिन चाल उल्टी पड़ गई। गश्त के दौरान युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गया। तलाशी के दौरान युवक के पास से एक तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ। घटना झनकईयां थाना क्षेत्र की है। जहां नेपाल सीमा से सटे ऊंची महुवट गांव में पुलिस गश्त कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को एक युवक बाइक से गुजरता दिखा। युवक की हरकतें देख पुलिस ने उसे रोक लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से 315 बोर तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पकड़ा गया युवक खटीमा के भड़ा भुडिया गांव का रहने वाला है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें - देहरादून: बस, विक्रम, ऑटो में अब पूरी क्षमता के साथ बैठेंगी सवारियां..किराए में भी राहत
पूछताछ के दौरान युवक ने बताया कि वो तमंचा दिखाकर अपने दोस्तों पर रौब गांठना चाहता था। वो चाहता था कि उसके पास भी एक रिवॉल्वर हो, जिसे देखकर उसके दोस्त जलें भी और डरें भी। रिवॉल्वर खरीदने के लिए बहुत पैसे लगते और लाइसेंस भी बड़ी मुश्किल से मिलता। कई दिन भटकने के बाद किसी ने उसे बताया कि यूपी में आसानी से तमंचा मिल जाता है, ज्यादा पैसे भी नहीं लगते। कुछ सौ रुपये में काम हो जाएगा। इसलिए उसने तमंचा खरीदने का जुगाड़ लगाया। किसी तरह यूपी पहुंचा और वहां किसी से सांठ-गांठ कर तमंचा खरीद लाया। पुलिस पूछताछ में युवक ने बताया कि उसने तमंचा यूपी के पलिया से खरीदा है। बहरहाल आरोपी युवक पुलिस की गिरफ्त में है। पुलिस ने युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home