image: Bus service started from Uttarakhand to Delhi

उत्तराखंड से दिल्ली के लिए चलनी शुरू हुई बस, किराए में राहत

हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन से आज सुबह ठीक 6 बजे दिल्ली के लिए पहली बस रवाना हुई। यात्रा करने के लिए भारी संख्या में यात्री पहुंचे। आगे पढ़िए पूरी खबर-
Sep 30 2020 11:36AM, Writer:Komal Negi

आखिरकार 6 महीने के लंबे इंतजार के बाद उत्तराखंड रोडवेज की बसों का संचालन बुधवार यानी कि आज से दिल्ली के लिए शुरू हो चुका है, जिससे लोगों के बीच में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। दिल्ली के लिए पहली बस आज सुबह ठीक 6 बजे हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन से रवाना हुई और अच्छी बात यह थी कि यात्रा करने के लिए भारी संख्या में यात्री पहुंचे। किराए के न बढ़ने की वजह से हल्द्वानी से दिल्ली तक का किराया 365 तय किया गया है। दिल्ली की यात्रा करने पहुंचे सभी यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया गया और सबको मास्क पहनने के भी आदेश दिए गए। यात्रियों को सोशल डिस्टनसिंग के तहत एक सीट छोड़कर बैठाया गया। फिलहाल केवल सामान्य बसों से ही सवारियों को ले जाया जा रहा है। वोल्वो और सेमी डीलक्स बसों का संचालन अभी शुरू नहीं हुआ है। आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के वीरेन्द्र नेगी की लगी लॉटरी..IPL में बनाई टीम, एक झटके में जीते 1 करोड़
आज उत्तराखंड के अलग-अलग डिपो से कुल 29 बसें दिल्ली के लिए रवाना होंगी। आरएम के संचालक यशपाल सिंह के मुताबिक रोडवेज की पूरी तैयारियां हो रखी हैं और सभी चालकों एवं परिचालकों को निर्देश दे दिए गए हैं। सरकार के द्वारा निर्देश देने के बाद किराए में भी किसी भी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं की जाएगी। उतने ही किराए में बसों का संचालन होगा। यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए भी पूरी गंभीरता बरती जा रही है। आज यानी कि 30 सितंबर को उत्तराखंड की कुल 29 बसें दिल्ली के लिए रवाना होंगी। हल्द्वानी डिपो से 6, रानीखेत से 1, अल्मोड़ा से 1, रामनगर से 5, रुद्रपुर से 5, भवाली से एक और काठगोदाम से 10 बसें दिल्ली रूट पर सवारियों को लेकर रवाना होंगी। काफी लंबे समय से यात्री जी रोडवेज बसों के खुलने का इंतजार कर रहे थे और आखिरकार यह इंतजार खत्म हुआ। रोडवेज बसों के संचालन के बाद लोगों के बीच खुशी की लहर दौड़ आई है।

यह भी पढ़ें - गढ़वाल: हैंड ब्रेक नहीं लगे थे..झोपड़ी में गिरी कार, 4 युवतियां जख्मी
आईएसबीटी बंद होने के कारण यात्रियों को कौशांबी स्टेशन पर ही उतारा जाएगा। बता दें कि 25 जून से रोडवेज की बसें सड़कों पर उतरी थीं मगर दूसरे राज्यों में एंट्री की परमिशन नहीं मिलने के कारण बसों का संचालन शुरू नहीं हो पाया था। मगर उत्तर प्रदेश रोडवेज से सहमति बनने के बाद अब बसें आखिरकार दिल्ली के रोड पर भी दौड़ना शुरू हो रही हैं। मगर इससे पहले भी कुछ नियम है जिनका ध्यान बस संचालकों को रखना है। हालांकि चालक को क्षमता के हिसाब से सवारियां बैठाने की छूट रहेगी मगर बस में मास्क सैनिटाइजेशन को पूरी तरह से अनिवार्य किया गया है। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए निकलने से पहले और गंतव्य स्थान पहुंचने के बाद बस को पूरी तरह से सैनिटाइज किया जाएगा। वहीं यात्रियों को भी यात्रा से पहले कुछ निर्देशों का पालन करना होगा। अगर किसी यात्री के अंदर कोरोना के लक्षण दिखते हैं तो उसको इस बारे में ड्राइवर, स्वास्थ्य विभाग या पुलिस को सूचना देनी होगी। बसों में खड़े होकर यात्रा करने पर पूरी तरीके से रोक लगी हुई है। यात्री और वाहन चालक एवं परिचालक सभी को फोन में आरोग्य सेतु डाउनलोड करना अनिवार्य होगा।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home