उत्तराखंड: आंगन में खेल रही थी 5 साल की हिमानी, गुलदार ने किया हमला..झाड़ी में मिली लाश
5 साल की बच्ची हिमानी अपने घर के बाहर खेल रही थी और इस बीच घात लगाए गुलदार ने हिमानी पर हमला कर दिया।
Oct 8 2020 9:39AM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड में जगह जगह गुलदार का आतंक देखने को मिल रहा है। खास तौर पर पहाड़ों में बेहद बुरा हाल है। गुलदार बेखौफ होकर अब इंसानी बस्तियों में घुसने लगे हैं और इंसान को ही अपना शिकार बना रहे हैं। इस बीच उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले से एक दुखद खबर है। पिथौरागढ़ के भट्टी गांव में गुलदार ने एक 5 साल की बच्ची को मार डाला। पिथौरागढ़ जिले में गुलदार के हमले से यह तीसरी मौत है। आपको याद होगा कि सितंबर में ही गुलदार ने एक युवक को मार डाला था। इसके बाद घास काट कर लौट रही 11 साल की एक बच्ची को गुलदार ने अपना शिकार बनाया था। अब भट्टी गांव से एक दुखद खबर है। बताया जा रहा है कि 5 साल की बच्ची हिमानी अपने घर के बाहर खेल रही थी और इस बीच घात लगाए गुलदार ने हिमानी पर हमला कर दिया। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - गढ़वाल: पंखे पर लटकी मिली शालिनी की लाश..सुसाइड नोट पर लिखा- मेरे बेटे का ख्याल रखना
पास खड़े पिता ने हल्ला मचाया और गुलदार को भगाने की कोशिश की लेकिन गुलदार मासूम बच्ची को जबड़े में दबोच कर झाड़ियों में लेकर गया। इस बीच मौके पर गांव के लोग भी जमा हो गए और बच्ची को ढूंढने लगे। करीब 100 मीटर दूर झाड़ियों में बच्ची का शव बरामद हुआ। इस घटना के बाद से गांव के लोग बेहद आक्रोशित हैं और उन्होंने वन विभाग के ऑफिस में प्रदर्शन किया। गांव के लोगों का कहना है कि पहले भी वन विभाग से क्षेत्र में पिंजरा लगाने की मांग की गई थी लेकिन उनकी मांग को अनदेखा किया गया। पिंजरा लगाना तो दूर वन विभाग ने एक गस्त तक नहीं लगाई। गांव के लोगों का कहना है कि अगर पिंजरा लगाया होता तो शायद यह हादसा नहीं होता। गांव वालों का कहना है कि गुलदार को शीघ्र ही आदमखोर घोषित किया जाए और उसे मारा जाए।