image: Teachers will be recruited soon in Uttarakhand

उत्तराखंड में युवाओं के लिए राहत की खबर, जल्द होगी 2900 से अधिक शिक्षकों की भर्ती

विद्यालय एवं उच्च शिक्षा विभाग में 2950 शिक्षकों की भर्ती होगी। लेक्चरर के लिए 544 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं।
Oct 10 2020 7:38AM, Writer:कोमल नेगी

उत्तराखंड में बेरोजगार युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। विद्यालय एवं उच्च शिक्षा विभाग में 2950 शिक्षकों की भर्ती होगी। लेक्चरर के लिए 544 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। लोक सेवा आयोग की तरफ से 1 नवंबर की तिथि ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि तय की गई है। इसके अलावा खबर है कि सोमवार तक सहायक अध्यापक एलटी की भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी हो सकती है। आपको बता दें कि उत्तराखंड में शिक्षकों की कमी को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से सहायक अध्यापक एलटी संवर्ग में भर्ती के लिए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को प्रस्ताव भेजा गया था। इन में से गढ़वाल मंडल में 672 और कुमाऊं मंडल में 759 भारतीयों के लिए प्रस्ताव भेजा गया था। अब सहायक अध्यापक एलटी संवर्ग में भर्ती को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 1 से 2 दिन के भीतर इस संबंध में विज्ञप्ति जारी की जाएगी। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ कुमकुम रौतेला के मुताबिक उच्च शिक्षा विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के 350 पदों पर नियुक्तियां होनी है। इसके अलावा कोर्ट से रोक हटने के बाद प्राथमिक सहायक अध्यापक के 625 पदों पर भी भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। शिक्षा सचिव के मुताबिक इन पदों पर भर्ती के लिए जल्द ही मुख्य शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया जाएगा।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home