गढ़वाली छोरे ने मिर्ज़ापुर 2 में मचाया भौकाल, अपनी ऐक्टिंग से जीता देश का दिल
उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाले अभिनेता प्रियांशु पैन्यूली सिने और टीवी जगत का जाना-पहचाना चेहरा हैं। वो अब तक कई फिल्मों और वेब सीरीज में नजर आ चुके हैं।
Oct 31 2020 7:10PM, Writer:Komal Negi
सुपरहिट वेब सीरीज मिर्जापुर-2 का अमेजन प्राइम पर शानदार प्रीमियर हो चुका है। पहले सीजन की तरह दूसरा सीजन भी काफी पसंद किया जा रहा है। इस सीरीज के दूसरे हिस्से में जिन कलाकारों ने काम किया है, उनमें एक चेहरा ऐसा है, जो मायानगरी में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करता है। ये एक्टर हैं प्रियांशु पैन्यूली। उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाले प्रियांशु पैन्यूली सिने और टीवी जगत का जाना-पहचाना चेहरा हैं। वो अब तक कई फिल्मों और वेब सीरीज में नजर आ चुके हैं। सबसे पहले उन्हें वेब सीरीज ‘बैंग बाजा बारात’ में देखा गया। बाद में वो रॉक ऑन-2, भावेश जोशी सुपरहीरो, हाइजैक और एक्सट्रैक्शन जैसी फिल्मों में दिखे। प्रियांशु ने भले ही मेन रोल ना किए हों, लेकिन उन्होंने अपने हर प्रोजेक्ट में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई और लोगों का ध्यान खींचने में कामयाब भी रहे।
यह भी पढ़ें - दूर होगी उत्तराखंड की ये परेशानी, सांसद अनिल बलूनी की कोशिश रंग लाई
इस बार वो वेब सीरीज मिर्जापुर-2 के रॉबिन के रूप में दर्शकों का दिल जीत रहे हैं। इसे इत्तेफाक ही कहेगे कि प्रियांशु ने अपना एक्टिंग डेब्यू जिस वेब सीरीज ‘बैंग बाजा बारात’ से किया था। उसमें भी उनके साथ एक्टर अली फजल मेन लीड में थे। इस बार प्रियांशु पैन्यूली मिर्जापुर-2 में मिस्टीरियस रॉबिन के रोल में नजर आ रहे हैं। जो गुड्डू पंडित की बहन से प्यार करता है। जिस प्रोजेक्ट में अभिनेता पंकज त्रिपाठी, अली फजल, श्वेता त्रिपाठी, रसिका दुग्गल और विजय वर्मा जैसे मंझे हुए कलाकार हों, उसमें अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराना प्रियांशु की बड़ी कामयाबी है। चलिए अब आपको उनके बारे में थोड़ी जानकारी और देते हैं। प्रियांशु पैन्यूली मूलरूप से टिहरी गढ़वाल के चमियाला गांव के रहने वाले हैं। उनका परिवार बंगलुरू में रहता है, जबकि प्रियांशु इस वक्त मुंबई में रह रहे हैं। उत्तराखंड के लोग उन्हें कामयाब होते देख खुश हैं। मिर्जापुर-2 में उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है।