गढ़वाल के जूनियर जसप्रीत बुमराह का जलवा, वायरल हुआ धारदार गेंदबाजी का वीडियो..देखिए
मिलिए रुद्रप्रयाग के 'जूनियर बुमराह' अक्षज से जिसका वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है और सैकड़ों लोग जूनियर बुमराह के टैलेंट की सराहना कर रहे हैं-देखिए वीडियो
Nov 7 2020 4:00PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड के नन्हें प्रतिभाशाली बच्चों को सोशल मीडिया के जरिए अलग पहचान मिल रही है और उनको खूब सराहा जा रहा है। देश-दुनिया उत्तराखंड की प्रतिभाओं की मुरीद है। सोशल मीडिया पर लोगों की सक्रियता बढ़ने के बाद अब लोग अपने-अपने घरों में छिपी प्रतिभाओं को दुनिया के सामने ला रहे हैं। दुनिया भर से लोग उन प्रतिभाओं को खूब पसंद रहे हैं और खूब सारा प्रेम भी दे रहे हैं। ऐसा ही प्रेम और जबरदस्त रिस्पांस मिला है उत्तराखंड के 6 वर्ष के अक्षज त्रिपाठी को जो सोशल मीडिया पर जूनियर बुमराह के नाम से फेमस हो चले हैं। दूसरी कक्षा में पढ़ने वाले अक्षज इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं और जन आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। अक्षज त्रिपाठी रुद्रप्रयाग के अगस्तयमुनी ब्लॉक के चोपड़ा गांव के मूल निवासी हैं और उनका एक 40 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब जमकर वायरल हो रहा है और अबतक लाखों लोग 'जूनियर बुमराह' की वीडियो देख चुके हैं। आगे देखिए
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: फेसबुक फ्रेंड से झगड़ा हुआ, तो लड़की ने नदी में लगा दी छलांग
इस वीडियो में वे इंडियन क्रिकेट टीम के बेहद शानदार और टॉप के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तरह बॉलिंग एक्शन करते नजर आ रहे हैं। उनका बॉलिंग स्टाईल हूबहू बुमराह जैसा है जिसके बाद कमेंट्स में उनको 'जूनियर बुमराह' भी कहा जा रहा है। रुद्रप्रयाग के अक्षज त्रिपाठी शुरू से क्रिकेट के फैन हैं और खासकर कि बॉलिंग का उनको बहुत शौक है इसलिए वे घर के आंगन में जमकर बॉलिंग प्रैक्टिस करते हैं। कुछ दिनों पहले अपने घर के आंगन में जसप्रीत बुमराह के अंदाज में गेंदबाजी करते हुए अक्षज त्रिपाठी का 40 सेकंड का एक वीडियो इंटरनेट पर खूब छा गया है और जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे जसप्रीत बुमराह की तरह एक्शन में यॉर्कर गेंद से स्टंप उड़ाते हुए हैट्रिक लेते नजर आ रहे हैं। उनके बॉलिंग करने का अंदाज से लेकर विकेट लेने का अंदाज सब कुछ जसप्रीत जैसा है जिसके बाद लोग उनको जूनियर बुमराह के नाम से भी बुला रहे हैं। आगे देखिए वीडियो
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: इंडस्ट्रियों में आरक्षण कानून की तैयारी..70 फीसदी स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगार
उनके पिता द्वारिका प्रसाद त्रिपाठी ने फेसबुक पर अपने बेटे अक्षज त्रिपाठी का 40 सेकंड का बॉलिंग वाला यह वीडियो अपलोड किया था जिसको 2 सप्ताह के अंदर अंदर 4.5 मिलियन से अधिक लोग भी देख चुके हैं और सैकड़ों लोगों ने जूनियर बुमराह की तारीफों के कमेंट में पुल बांधे हैं और अपनी सकारात्मक टिप्पणी से बच्चे की हौसला अफजाई कर उसके उज्जवल भविष्य की कामना भी की है। बता दें कि फेसबुक के अलावा, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर भी यह वीडियो काफी अधिक वायरल हो रही है और सैकड़ों लोगों द्वारा पसंद की जा रही है। महज 6 वर्ष के अक्षज त्रिपाठी देहरादून के शिक्षांकुर स्कूल में दूसरी कक्षा के छात्र हैं। उनकी क्रिकेट में काफी अधिक रूचि है और उनके पिता द्वारिका प्रसाद त्रिपाठी अपने बेटे के क्रिकेट के पैशन को और अधिक बढ़ावा दे रहे हैं। अक्षज हर दिन लगभग एक से डेढ़ घंटे बॉलिंग की प्रैक्टिस करते हैं। वे बताते हैं कि उनको जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी बेहद पसंद है और वे भविष्य में उन्हीं के जैसा गेंदबाज बनना चाहते हैं। चलिए अब आपको भी रुद्रप्रयाग के अक्षज की वीडियो दिखाते हैं जो इंटरनेट पर इस समय धूम मचा रही है और लोगों के बीच में जमकर वायरल हो रही है। अब देखिए वीडियो