उत्तराखंड में प्रॉपर्टी के जालसाज.. जिंदा आदमी को मरा दिखाया..हड़पी 125 एकड़ जमीन
आरोपियों ने जिंदा लोगों को मरा हुआ दिखाकर 125 एकड़ जमीन की वसीयत अपने नाम करा ली। आरोपियों ने जमीन अपने नाम कराने के साथ ही उसे कई लोगों को बेच भी दिया है। आगे जानिए पूरा मामला
Nov 9 2020 4:50PM, Writer:Komal Negi
अगर आपकी पहाड़ में जमीन है, या फिर आप जमीन लेने की सोच रहे हैं तो आपको सतर्क रहने की जरूरत है। कहीं ऐसा ना हो कि कोई दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा कर आपको चूना लगा जाए। उत्तराखंड में जमीनों की धोखे से बिक्री और अवैध कब्जे के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऊधमसिंहनगर के खटीमा में भी यही हुआ। यहां एक गांव में जीवित व्यक्ति को मरा हुआ दिखाकर फर्जी दस्तावेजों के सहारे उसकी 125 एकड़ जमीन कब्जा ली गई। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। बाद में वो हाईकोर्ट की शरण में पहुंचा। तब कहीं जाकर कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज किया है। आरोपियों में 6 महिलाएं भी शामिल हैं। घटना झनकईयां थानाक्षेत्र के बगुलिया गांव की है। जहां दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा कर 125 एकड़ जमीन हड़प ली गई। आगे पढिए
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: यहां कई बच्चों में फैला गलाघोंटू बीमारी का खौफ.. अब दो बच्चियां हुई शिकार
पीड़ित का नाम कश्मीर सिंह है। कुछ दिन पहले कश्मीर सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंचे थे। कश्मीर सिंह ने बताया कि गांव के ही कुछ लोगों ने जीवित लोगों के फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर वसीयत अपने नाम कर ली है। आरोपी जमीन पर कब्जा जमा चुके हैं। उन्होंने जमीन अपने नाम कराने के साथ ही उसे कई लोगों को बेच भी दिया है। जिस जमीन को धोखाधड़ी कर अपने नाम किया गया है, वो जमीन 8 लोगों के नाम पर दर्ज है। मामला गंभीर था, लेकिन पुलिस ने इसकी गंभीरता को नहीं समझा। कार्रवाई भी नहीं की। जिसके बाद कश्मीर सिंह ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। वहां अपनी शिकायत बताई। कश्मीर सिंह ने बताया कि जिन लोगों को मृत दिखाकर जमीन हड़पी गई, उनमें से दो लोग आज भी जिंदा हैं। इस पर हाईकोर्ट ने झनकईयां पुलिस को केस दर्ज करने के आदेश दिए। कोर्ट के आदेश पर रविवार को पुलिस ने किरन तलवार, जार्निया तलवार, सुरेंद्र कौर, सोहन सिंह, सतीश सक्सेना और दिलबाग सिंह समेत 15 लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 467, 468 और 471 के तहत केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।