उत्तराखंड: बेरोजगार युवाओं के लिए गुड न्यूज..2 हजार से ज्यादा पदों पर शिक्षकों की भर्ती
शिक्षा सचिव की ओर से सहायक अध्यापक प्राथमिक के 2000 से भी अधिक खाली पदों पर भर्ती का आदेश जारी कर दिया है। आगे पढ़िए पूरी खबर
Nov 10 2020 2:13PM, Writer:Komal Negi
बीते मंगलवार को राज्य का स्थापना दिवस बीता। इस खास दिन को राज्य सरकार ने और भी अधिक खास बना दिया है। सरकार की ओर से उत्तराखंड के निवासियों को कई तरीके की नई सौगातें और उपहार मिले हैं। राज्य सरकार की ओर से उत्तराखंड स्थापना दिवस के मौके पर प्रदेश के युवाओं को भविष्य संवारने का भी सुनहरा मौका मिला है। अगर आप भी सरकारी नौकरी पाने की चाह रख रहे हैं तो तैयारी शुरू कर दीजिए, क्योंकि राज्य स्थापना दिवस पर शिक्षक भर्ती के रूप में प्रदेश के बेरोजगारों को एक बड़ी सौगात मिली है। शिक्षा सचिव की ओर से सहायक अध्यापक प्राथमिक के 2000 से भी अधिक खाली पदों पर भर्ती का आदेश जारी कर दिया है। यह उन युवाओं के लिए खुशखबरी है जो सरकारी नौकरी पाने की प्रबल इच्छा रख रहे हैं। आगे भी पढ़िए इस बारे में कुछ खास बातें
यह भी पढ़ें - गढ़वाल: दर्दनाक हादसे में 3 बच्चों की हुई मौत..इंसाफ के लिए पिता ने शुरू किया धरना
शिक्षा सचिव की ओर से यह आदेश जारी कर दिए हैं। शिक्षा सचिव ने कहा है कि शिक्षकों की भर्ती उत्तराखंड राज्य के प्रारंभिक शिक्षा अध्यापक सेवा नियमावली 2019 की व्यवस्था के तहत ही की जाएगी। विज्ञापन जारी करने के लिए 20 नवंबर 2020 तक की डेडलाइन भी तय कर ली गई है। सहायक अध्यापक प्राथमिक खाली पदों पर जनपदवार पद विज्ञापित किए जाने की प्रक्रिया 20 नवंबर 2020 तक किसी भी तरह पूरी कर लिया जाएगी। वहीं अपर निदेशक प्रारंभिक शिक्षा बीएस रावत का कहना है कि शिक्षक भर्ती हाई कोर्ट में दाखिल याचिका के अंतिम निर्णय के अधीन रहेगी। एक बार आदेश मिलने के बाद सभी जिलों को इस बारे में निर्देशित किया जाएगा। इस बारे में आगे जो भी जानकारी होगी, हम आप तक जरूर पहुंचाएंगे।