उत्तराखंड: चुनाव से पहले UKD का देवप्रयाग किला ध्वस्त..AAP में शामिल हुए गणेश भट्ट
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से पहले अदला बदली का दौर जारी है...इस बीच एक बड़ी खबर देवप्रयाग से है।
Nov 20 2020 6:02PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले सभी पार्टियां अपना अपने अपने फॉर्मूले अपना रही हैं। बीजेपी, कांग्रेस के अलावा यूकेडी और आम आदंमी पार्टी भी अपनी किस्मत आजमा रही हैं। इस बीच एक बड़ी खबर देवप्रयाग से है। देवप्रयाग विधानसभा में लंबे समय से यूकेडी के सक्रिय एवं आंदोलनकारी छवि के नेता गणेश भट्ट अपने समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। AAP उत्तराखंड के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया देवप्रयाग पहुंचे और वहां सदस्यता समारोह में गणेश भट्ट को पार्टी की सदस्यता दिलाई। आपको बता दें कि इससे पहले गणेश भट्ट यूकेडी के जिलाध्यक्ष रह चुके हैं। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि आम आदमी पार्टी द्वारा देवप्रयाग में उठाए गए इस कदम से बीजेपी कांग्रेस के साथ साथ यूकेडी को बहुत बड़ा झटका लगा है। राज्य गठन से अपने अस्तित्व को तरसती और अंदरखाने ही कई मतभेदों में फंसी यूकेडी के लिए 2022 विधानसभा चुनाव में देवप्रयाग से राह अब और कठिन हो गई है। आम आदमी पार्टी की सदस्यता लेने के साथ ही गणेश भट्ट ने अपने संबोधन में बीजेपी कांग्रेस को कठघरे में रखा। उन्होंने कहा कि इस बार जनता तीसरे विकल्प की सरकार बनाएगी जिसके लिए सिर्फ आम आदमी पार्टी इसमें समर्थवान दिख रही है। भट्ट ने कहा कि वे आम आदमी पार्टी के माध्यम से पहाड़ के जल, जंगल और जमीन समेत मूलभूत अधिकारों की लड़ाई जारी रखेंगे।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: स्वास्थ्य विभाग में नौकरी पाने का मौका..नर्सिंग और पैरामेडिकल पदों पर भर्तियां