...तो उत्तराखंड में इस साल नहीं होंगे छात्रसंघ चुनाव, जानिए क्या है मामला
इस साल डिग्री कॉलेज विश्वविद्यालय कैंपस में छात्र संघ गठित होने के आसार नहीं है। दरअसल मौजूदा शैक्षिक सत्र का 4 महीने का वक्त निकल चुका है।
Nov 20 2020 7:06PM, Writer:Komal Negi
तो सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या उत्तराखंड में इस साल छात्र संघ चुनाव नहीं होंगे? इस बात के आसार लगाए जा रहे हैं कि इस साल डिग्री कॉलेज विश्वविद्यालय कैंपस में छात्र संघ गठित होने के आसार नहीं है। दरअसल मौजूदा शैक्षिक सत्र का 4 महीने का वक्त निकल चुका है। कॉलेजों में अभी तक छात्रों की आवाजाही शुरू नहीं हुई है। ऐसे में दून विश्वविद्यालय को छोड़कर कोई भी विश्वविद्यालय इलेक्शन के मूड में नजर नहीं आ रहा। आमतौर पर यह देखा जाता है कि जुलाई में नई सेशन के लिए कॉलेज खोलते हैं और इसके साथ ही कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव की रंगत शुरू हो जाती है। लिंगदोह समिति की सिफारिशें कहती है कि हर साल सितंबर के दूसरे हफ्ते तक छात्र संघ चुनाव कराए जाने चाहिए। लेकिन इस साल कोरोनावायरस और लॉकडाउन की वजह से ऐसा संभव नहीं हो सका। साथ ही विश्वविद्यालय के स्तर पर आगे भी चुनाव के किसी तरह की तैयारियां नजर नहीं आ रही है। आगे पढ़ि
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: चुनाव से पहले UKD का देवप्रयाग किला ध्वस्त..AAP में शामिल हुए गणेश भट्ट
श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलसचिव दिनेश चंद्रा का कहना है कि अभी कॉलेजों में एडमिशन ही पूरे नहीं हो पाए हैं ऐसे में चुनाव की संभावना मुश्किल है। हरिद्वार के गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर रूप किशोर शास्त्री का कहना है कि छात्र संघ चुनाव पर कॉलेज खुलने के बाद ही कोई फैसला होगा जाहिर सी बात है कि जब तक केंद्र छात्र संघ चुनाव के लिए अनुमति नहीं आती तब तक ऐसा संभव नहीं.. उत्तराखंड के बड़े कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में लगभग कमोबेश यही हाल है। उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर देवी प्रसाद त्रिपाठी का कहना है कि जब तक कक्षाएं सही ढंग से शुरू नहीं हुई तो चुनाव कैसे होंगे? कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति का भी यही कहना है उनका कहना है कि चुनाव के बारे में और कॉलेजों से सुझाव मांगे गए हैं। इस पर अंतिम निर्णय प्राप्त दिशा निर्देशों के मुताबिक होगा।