दिल्ली से देहरादून आने वाले यात्री अलर्ट रहें ..जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर कोरोना टेस्टिंग हुई जरूरी
दिल्ली से देहरादून के जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर उतरने वाले सभी यात्रियों का टेस्ट जरूरी कर दिया गया है।
Nov 25 2020 3:57PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण के केस लगातार बढ़ रहे हैं। इसकी रोकथाम के लिए उत्तराखंड में सरकार और पुलिस द्वारा लगातार कोशिशें की जा रही है। ईटीवी भारत की खबर के मुताबिक उत्तराखंड सरकार ने कोरोनावायरस संक्रमण को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली से देहरादून के जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर उतरने वाले सभी यात्रियों का टेस्ट जरूरी कर दिया गया है। ईटीवी भारत डॉट कॉम की खबर के मुताबिक जौली ग्रांट एयरपोर्ट के डायरेक्टर डीके गौतम ने इस बारे में मीडिया को जानकारी दी है। उनका कहना है कि स्वास्थ्य विभाग की एक टीम जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर तैनात की गई है। एयरपोर्ट पर दिल्ली से आने वाले यात्रियों का टेस्ट हो रहा है। किसी भी यात्री को बिना टेस्ट करा है एयरपोर्ट से जाने नहीं दिया जाएगा। आपको बता दें कि उत्तराखंड में मंगलवार को एक बार फिर से 500 से ज्यादा लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले थे 16 स्टाफ के साथ ही उत्तराखंड में अब तक कुल संक्रमित हो का आंकड़ा 72160 पहुंच चुका है। अब तक उत्तराखंड में कुल मिलाकर 1180 लोगों की मौत हो चुकी है। अकेले 24 नवंबर की बात करें तो इन 24 घंटों में 11 लोगों की मौत दर्ज की गई। उधर देहरादून में आईएसबीटी रेलवे स्टेशन और बॉर्डर चेक पोस्ट पर भी रेंडम टेस्टिंग चल रही है।
यह भी पढ़ें - देहरादून में प्रॉपर्टी खरीदने वालों को इसने लगाया चूना..फर्जी रजिस्ट्रियां बनाकर करोड़ों की ठगी