उत्तराखंड: शादी से पहले मेंहदी में बवाल, युवक के सिर पर फोड़ी बीयर की बोतल..लगे 15 टांके
विवाह के मेहंदी कार्यक्रम के बीच में हुए एक विवाद ने हिंसात्मक रूप धर लिया और एक युवक ने ग्रामीण के सिर पर बीयर की बोतल दे मारी और ग्रामीण बेहोश हो गया। आगे पढ़िए पूरी खबर
Nov 25 2020 4:27PM, Writer:Komal Negi
पिथौरागढ़ के मुनस्यारी क्षेत्र से एक बेहद चौंका देने वाली घटना सामने आ रही है। मुनस्यारी तहसील क्षेत्र के एक गांव में चल रहे मेहंदी कार्यक्रम के बीच में हुए एक विवाद ने इस कदर रूप ले लिया कि वहां पर सन्नाटा पसर गया। मेहंदी कार्यक्रम के बीच में हुए एक विवाद ने अचानक ही हिंसात्मक रूप धर लिया और एक युवक ने ग्रामीण के सिर पर बीयर की खाली बोतल मार दी। इससे ग्रामीण बेहोश हो गया। आनन-फानन में लहूलुहान ग्रामीण को रातों-रात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया और चिकित्सकों ने ग्रामीण की हालत को गंभीर बताते हुए उसको जिला मुख्यालय रेफर कर दिया है। अभी तक विवाद की असली वजह का पता नहीं लग पाया है। बताया जा रहा है कि घायल को सिर पर 15 टांकें आए हैं। घटना के बाद से ही ग्रामीणों के बीच में कोहराम मचा हुआ है। पीड़ित के भाई की ओर से आरोपी के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है और पुलिस ने धारा 324 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - दिल्ली से देहरादून आने वाले यात्री अलर्ट रहें ..जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर कोरोना टेस्टिंग हुई जरूरी
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जांच पूरी होते ही आगे की कार्यवाही की जाएगी। चलिए अब आपको पूरी घटना से अवगत कराते हैं। घटना पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी क्षेत्र की बताई जा रही है। लॉकडाउन के बाद घर लौटे महेंद्र सिंह कुंवर की बुआ की लड़की के विवाह में मेहंदी का आयोजन गांव में चल रहा था। तभी कार्यक्रम के दौरान रोहित सिंह ने महेंद्र सिंह के सिर के ऊपर बीयर की खाली बोतल मार दी। कांच के कारण सिर पर गहरी चोट लग जाने से महेंद्र सिंह बेहोश हो गया जिसके बाद कार्यक्रम में हड़कंप मच गया और वहां पर मौजूद लोग आधी रात को एक निजी वाहन से उसको मुनस्यारी स्वास्थ्य केंद्र ले गए। हमले में उसकी एक आंख बाल-बाल बची है। महेंद्र के सिर में 15 टांके भी लगे हैं। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसको जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है जहां पर उसका उपचार चल रहा है। वही महेंद्र के भाई ने थाने में आरोपी रोहित सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी है और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है