image: Bag of 5 lakh rupees found on the road in Kotdwar

उत्तराखंड में ईमानदारी जिन्दा है..सड़क पर मिली 5 लाख के नोटों की गड्डी, तुरंत पुलिस को थमाई

वास्तव में उत्तराखंड में ईमानदार लोगों की कमी नहीं है। कोटद्वार की ये खबर सिर्फ एक खबर नहीं बल्कि एक मिसाल है।
Nov 25 2020 5:34PM, Writer:Komal Negi

मिसालें जिन्दा रहनी चाहिए...मिसालें समाज को रास्ता दिखाने का सबसे सही किस्सा होती हैं। खासतौर पर उत्तराखंड की बात करें तो कई मिसाल ऐसी हैं, जो वास्तव में समाज के लिए प्रेरणादायक हैं। आज की कहानी कोटद्वार की है। जरा सोचिए आपको सड़क पर 5 लाख के नोटों की एक गड्डी मिल जाए तो आप क्या करेंगे? जाहिर है कि एक बार के लिए मन विचलित हो सकता है। लेकिन धन्य हैं उत्तराखंड के ये लोग, जिनके दिलों में ईमानदारी जिन्दा है। कोटद्वार में एक युवक पर झंडा चौक में एटीएम के पास 5 लाख के नोटों की एक गड्डी मिली..जी हां ये घटना एसबीआई एटीएम के पास की बताई जा रही है। 5 लाख के नोटों की गड्डी देखकर युवक का ध्यान नहीं भटका। पास में ही ट्रैफिक पुलिस के सिपाही रोहित सैनी ड्यूटी कर रहे थे, तो युवक ने पूरी गड्डी रोहित सैनी को पकड़ा दी। जब नोटों को गिना गया तो पूरे 5 लाख रुपये थे। पांच लाख की ये रकम एसएसआई प्रदीप नेगी के पास जमा करा दी गयी। धन्य हैं ऐसे लोग जिनके लिए ईमानदारी आज भी परम धर्म है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: शादी से पहले मेंहदी में बवाल, युवक के सिर पर फोड़ी बीयर की बोतल..लगे 15 टांके


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home