image: Bottles of liquor at Lohaghat Corona Testing Center

उत्तराखंड: कोरोना जांच केंद्र में मिली शराब की बोतलें..जगह-जगह कूड़े के ढेर

वायरल वीडियो में कोविड जांच केंद्र में शराब की खाली बोतलें रखी दिख रही हैं। जगह-जगह कूड़े के ढेर भी नजर आए। वीडियो वायरल होने के बाद विभाग में हड़कंप मचा है। आगे पढ़िए पूरी खबर
Dec 6 2020 9:56PM, Writer:कोमल

कोविड जांच केंद्र। वो जगह जहां कोविड के संदिग्ध मरीजों के सैंपल लिए जाते हैं। उत्तराखंड में भी जगह-जगह कोविड जांच केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से एक की तस्वीरें और वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। दुर्भाग्य से वीडियो के वायरल होने के पीछे की वजह अच्छी नहीं बल्कि बेहद शर्मनाक है। एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक तस्वीरों और वीडियो में कोविड जांच केंद्र में शराब की खाली बोतलें दिख रही हैं। मामला लोहाघाट का है। जहां उप जिला अस्पताल में बने कोविड जांच केंद्र में शराब की खाली बोतलें मिलीं। जांच केंद्र का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में जांच केंद्र के भीतर शराब की खाली बोतलें रखी नजर आ रही हैं, कूड़े के ढेर भी लगे हुए हैं। वायरल वीडियो से कोविड सेंटर की अव्यवस्थाओं को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। लोहाघाट के अस्पताल का ये वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस वीडियो में शीशे के बने कोविड सेंटर के अंदर शराब की खाली बोतलें और कूड़े के ढेर लगे दिखाई दे रहे थे। केंद्र के बाहर घास के मैदान में बुझी हुई आग का ढेर दिख रहा था। आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: पत्नी के साथ नैनीताल घूमने आए पति की संदिग्ध हालत में मौत..होटल में हड़कंप
लोगों ने कहा कि जांच केंद्र में तो कोरोना जांच के सैंपल लिए जाते हैं, ऐसे में अगर यहां ऐसी स्थिति है तो यह चिंता का विषय है। सेंटर में शराब कौन पीता है और शराब की बोतलें कहां से आईं, इसकी जांच होनी चाहिए। वायरल वीडियो से अस्पताल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं, तो वहीं अस्पताल के अधिकारियों का कुछ और ही कहना है। वो कह रहे हैं कि ये असामाजिक तत्वों की शरारत हो सकती है। उप जिला अस्पताल के चिकित्साधीक्षक डॉ. जुनैद कमर ने कहा कि अस्पताल में सुरक्षाकर्मी की ड्यूटी शाम आठ से सुबह आठ बजे तक होती है। हो सकता है गार्ड के आने से पहले किसी ने ये शरारत की हो। बहरहाल मामले के तूल पकड़ने के बाद अस्पताल की साफ-सफाई करा दी गई है। सीएमओ को भी पूरे मामले की जानकारी दे दी गई है। मामले की जांच की जा रही है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home