उत्तराखंड में खाकी पर हमला..महिला पुलिसकर्मी के बाल पकड़कर घसीटा, वर्दी भी फाड़ी
महिला पुलिसकर्मी लीला आर्य की वर्दी फट गई और वह घायल हो गई। आरोप ये भी है कि आरोपितों ने महिला पुलिसकर्मी के बाल पकड़कर उन्हें जमीन पर घसीटा
Dec 7 2020 5:34PM, Writer:Komal negi
उत्तराखंड में पुलिस कर्मियों के साथ अभद्रता की खबर सामने आई है। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। खबर रुद्रपुर से है जहां एक पति का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा है। खबर है कि इस मामले में पति की तरफ से कस दर्ज कराया गया था। पति और पत्नी फिलहाल एक दूसरे से अलग रह रहे हैं, लेकिन शुक्रवार को पत्नी जबरन ससुराल आ धमकी। इसके बाद उसने पति से केस वापस लेने की जिद की। पति ने तुरंत ही पुलिस को इस बारे में खबर की और पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर महिला कॉन्स्टेबल लीला आर्य ने महिला को चौकी चलने के लिए कहा। इससे महिला को गुस्सा आ गया और उसने मोहल्ले के ही बबलू और उसकी पत्नी मरियम की मदद से महिला पुलिसकर्मी लीला आर्य की पिटाई कर दी। इस दौरान महिला पुलिसकर्मी लीला आर्य की वर्दी फट गई और वह घायल हो गई। आरोप ये भी है कि आरोपितों ने महिला पुलिसकर्मी के बाल पकड़कर उन्हें जमीन पर घसीटा..किसी तरह से पुलिस मौके पर पहुंची और बीच-बचाव कर मारपीट के आरोपियों को हिरासत में लिया। इस मामले में सीओ अमित कुमार ने बताया कि तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। तीनों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने और मारपीट का केस दर्ज किया गया है।