उत्तराखंड में 20 दिसंबर से 2 जनवरी तक सेना भर्ती..जानिए किस जिले में किस दिन होगी भर्ती
उत्तराखंड के युवाओं के लिए सेना भर्ती की रैली आने वाले 20 दिसंबर से शुरू होगी और यह रैली 12 दिनों तक अलग-अलग जिलों में चलेगी। आगे जानिए पूरी रैली का शेड्यूल
Dec 7 2020 4:21PM, Writer:Komal negi
उत्तराखंड में सेना द्वारा युवाओं को इंडियन आर्मी में भर्ती होने का सुनहरा अवसर दिया गया था। बीते 5 दिसंबर को सेना भर्ती रैली के रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि निकली और इसी के साथ उत्तराखंड के हजारों युवाओं ने इस रैली में भाग लेने के लिए रजिस्टर किया। बता दें कि अब आने वाले 20 दिसंबर से सेना भर्ती रैली शुरू होगी और यह भर्ती 2 जनवरी 2021 तक चलेगी। रजिस्ट्रेशन नवंबर से होना शुरू हो चुके थे और यह रजिस्ट्रेशन 5 दिसंबर को बंद हुए। 5 दिसंबर तक उत्तराखंड के हजारों युवाओं ने इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया। भारतीय सेना की ओर से उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग, हरिद्वार, उत्तरकाशी, चमोली और देहरादून के युवाओं के लिए वीसी जीबीएस कैंप कोटद्वार में सेना भर्ती की रैली आने वाले 20 दिसंबर से शुरू होगी और यह रैली 12 दिनों तक अलग-अलग जिलों में चलेगी। अलग-अलग पदों के लिए योग्यताओं की आवश्यकता है जिसकी सूचना हम आपको पिछली खबरों में दे चुके हैं। अब रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बंद हो चुकी है और आने वाले 20 दिसंबर से रैली की शुरुआत होगी। सभी अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड मेल कर दिया गया है। भर्ती रैली में एडमिट कार्ड, आधार कार्ड और अन्य सभी दस्तावेजों की 3 कॉपियां अपने साथ रखनी है। कोरोना को ध्यान में रखते हुए नो रिस्क सर्टिफिकेट के बिना भी रैली में भाग नहीं लेने दिया जाएगा। चलिए अब आपको पूरे रैली का शेड्यूल बताते हैं और बताते हैं कि किस दिन किस जिले में कौन सी जगहों पर रैली आयोजित की जाएगी। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में हजारों PRD स्वयं सेवकों के लिए खुशखबरी..होमगार्ड के बराबर होगा वेतन
यह रैली 20 नवंबर से शुरू होगी और गढ़वाल के अलग-अलग जिलों में अलग-अलग डेट पर आयोजित की जाएगी। उत्तरकाशी से शुरू होते हुए यह रैली 2 जनवरी को देहरादून में समाप्त होगी। आइये अब आपको पूरे शेड्यूल की तिथिनुसार जानकारी देते हैं।
20 दिसंबर को उत्तरकाशी में पुरौला, मोरी, राजगढ़ी, डूंडा, चिन्यालीसौड़, भटवारी और बड़कोट में यह भर्ती रैली आयोजित की जाएगी।
21 दिसंबर को उत्तरकाशी के बरकोट और रुद्रप्रयाग जिले के ऊखीमठ, जखोली, बसुकेदार में इसका आयोजन किया जाना है।
22 दिसंबर को रुद्रप्रयाग जनपद के रुद्रप्रयाग में टिहरी गढ़वाल के घनसाली और देवप्रयाग में भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। 23 दिसंबर को टिहरी गढ़वाल के प्रतापनगर, टिहरी, धनोल्टी, जखनीधार और नरेंद्र नगर में सेना द्वारा भर्ती रैली आयोजित की जाएगी
24 दिसंबर को टिहरी गढ़वाल के कंडीसोर और कीर्ति नगर में यह आयोजित की जाएगी। 24 दिसंबर को ही के चमोली थराली, गैरसैंण और आदिबद्री में रैली का आयोजन किया जाएगा।
25 दिसंबर को केवल चमोली के जोशीमठ, चमोली, कर्णप्रयाग, देवल, नारायणबगड़, जलासू, नंदप्रयाग और घाट में भर्ती रैली आयोजित की जाएगी।
26 दिसंबर को चमोली के पोखरी में, पौड़ी गढ़वाल के पौड़ी, जख्नीखाल और बिरोखाल में रैली का आयोजन किया जाना तय हुआ है। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - पहाड़ों में सोनू निगम, अपने कैमरे से दुनिया को दिखाई देवभूमि की खूबसूरती..देखिए वीडियो
27 दिसंबर को पौड़ी गढ़वाल के सतपुली, पौड़ी गढ़वाल और श्रीनगर
28 दिसंबर को पौड़ी गढ़वाल के थलीसैंण, घूमाकोट और चौबट्टाखाल
29 दिसंबर को एक बार फिर से पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार और यमकेश्वर में सेना भर्ती रैली आयोजित की जाएगी।
30 दिसंबर को हरिद्वार के रुड़की, हरिद्वार और भगवानपुर में यह रैली का आयोजन किया जाना तय हुआ है।
31 दिसंबर को हरिद्वार के लस्कर में और देहरादून में यह आयोजित की जाएगी।
1 जनवरी को देहरादून के चकराता और विकासनगर में रैली का आयोजन किया जाएगा।
2 जनवरी रैली की अंतिम तिथि है और 2 जनवरी को देहरादून के ऋषिकेश, डोईवाला और कालसी में सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। एक बार फिर से बता दें कि एडमिट कार्ड समेत सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों के साथ सभी अभ्यर्थियों को कोविड-19 के नेगेटिव होने का प्रमाण पत्र दिखाना अनिवार्य होगा और इनके बिना अभ्यर्थी को रैली में हिस्सा नहीं लेने जाने दिया जाएगा