image: Dehradun Rishikesh Haridwar Metro Rail Project

देहरादून- हरिद्वार-ऋषिकेश को जोड़ेगी मेट्रो, 2024 में चलेगी पहली ट्रेन..जानिए प्रोजक्ट की 10 बड़ी बातें

त्रिवेंद्र सरकार का महत्वकांक्षी मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का कार्य वर्ष 2024 तक खत्म होने की संभावनाएं जताई जा रही है। यह मेट्रो देहरादून से हरिद्वार और ऋषिकेश को जोड़ेगी
Dec 9 2020 12:05PM, Writer:Komal Negi

उत्तराखंड में मेट्रो का इंतजार कर रहे सभी लोगों के लिए यह सुखद खबर है। उत्तराखंड में मेट्रो निर्माण कार्य की तैयारी जोरों-शोरों से चल रही है। त्रिवेंद्र सरकार के इस महत्वाकांक्षी मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का काम 2024 तक पूरा होने की संभावनाएं जताई जा रही है। जी हां, 2024 तक उत्तराखंड को मेट्रो की सौगात मिल जाएगी। बता दें कि यह मेट्रो लाइन देहरादून-ऋषिकेश-हरिद्वार के क्षेत्रों को कवर करेगी और इस मेट्रो रूट का निर्माण 33 किलोमीटर के क्षेत्र में होगा। आने वाले कुछ सालों में देहरादून, ऋषिकेश और हरिद्वार के निवासियों को मेट्रो का उपहार मिल जाएगा और उनकी यात्रा और भी अधिक सुगम बन जाएगी। उत्तराखंड मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के एमडी जितेंद्र त्यागी का कहना है कि राज्य सरकार को मेट्रो रेल प्रोजेक्ट की डीटेल्ड रिपोर्ट भेज दी गई है। देहरादून, हरिद्वार और ऋषिकेश में मेट्रो चलाने की तैयारियां जोरों शोरों से की जा रही हैं और 2024 तक उत्तराखंड के हिस्से में मेट्रो की सौगात आ जाएगी।

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: बहन का बाल विवाह करवा रहे थे मां-पिता, भाई ने पुलिस को बताया..4 आरोपी गिरफ्तार
आधुनिक समय में मेट्रो बेहद जरूरी है और यह समय की भी काफी बचत करती है। दिल्ली में मेट्रो मॉडल बेहद सफल रहा और अब दिल्ली के जैसे ही देश के कई हिस्सों में राज्य सरकारों ने निवासियों के लिए मेट्रो इंट्रोड्यूस की है। आधुनिकीकरण की राह पर चलते हुए उत्तराखंड में भी प्रदेश के निवासियों के समय की बचत के लिए और आधुनिक भारत के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए मेट्रो निर्माण कार्य पर सहमति जताई है ।आपको बता दें कि मेट्रो का निर्माण कार्य दो चरणों में पूरा किया जाएगा। पहले चरण में हरिद्वार से ऋषिकेश के बीच में मेट्रो लाइन बनेगी जिस को पूरा करने का लक्ष्य 2024 का रखा गया है और दूसरे चरण में नेपाली फार्म से देहरादून विधानसभा के बीच मेट्रो का प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा। हरिद्वार से ऋषिकेश तक 20 मेट्रो रेलवे स्टेशन का निर्माण होगा। पहले चरण की अनुमानित लागत 14 हजार करोड़ रुपए बताई जा रही है। आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड मौसम समाचार: आज 4 जिलों में होगी बारिश और बर्फबारी..ठंड में होगा इज़ाफा
हरिद्वार से ऋषिकेश और देहरादून से नेपाली फार्म तक मेट्रो बनने से कई लोगों को आवाजाही में सुविधा हो जाएगी। त्रिवेंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी मेट्रो रेल योजना निर्माण के पहले चरण में हरिद्वार से ऋषिकेश तक मेट्रो लाई जाएगी और दूसरे चरण में नेपाली फॉर्म से देहरादून तक मेट्रो लाइन का निर्माण कार्य किया जाएगा। दोनों मेट्रो लाइन मिलाकर करीब 73 किलोमीटर के क्षेत्र को कवर करेगी। सरकार का मानना है कि मेट्रो रेल 2024 तक तैयार हो जाएगी। हरिद्वार, ऋषिकेश और देहरादून के निवासी लंबे समय से मेट्रो के बनने का इंतजार कर रहे हैं। उम्मीद है कि उनको जताई जा रही है आने वाले 4 सालों में उनको मेट्रो की नई सौगात मिल जाएगी। हरिद्वार में मेट्रो का आना इसलिए भी अच्छी खबर है क्योंकि हरिद्वार, उधम सिंह नगर के बाद दूसरा सबसे बड़ा इंडस्ट्रियल एरिया है और हरिद्वार में कई लोग बस और अन्य पब्लिक ट्रांसपोर्ट से आवाजाही करते हैं। मेट्रो के आने से इन लोगों को आवाजाही में आसानी हो जाएगी।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home