उत्तराखंड: पद संभालते ही एक्शन में DGP अशोक कुमार..लापरवाही पर पुलिस अफसर सस्पेंड
डीजीपी के आदेश पर एसएसपी अल्मोड़ा ने द्वाराहाट थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया। द्वाराहाट थाना प्रभारी पर काम में लापरवाही बरतने का आरोप है, आगे पढ़िए पूरी खबर
Dec 9 2020 12:11PM, Writer:Komal Negi
प्रदेश के नए डीजीपी अशोक कुमार इन दिनों एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। डीजीपी पद की जिम्मेदारी संभालने के साथ ही आईपीएस अशोक कुमार ने साफ कर दिया था, कि भ्रष्ट पुलिसकर्मियों को बख्शा नहीं जाएगा। लापरवाहों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। ऐसा ही हो भी रहा है। हाल में डीजीपी अशोक कुमार के आदेश पर अल्मोड़ा के द्वाराहाट थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया। द्वाराहाट थाना प्रभारी पर काम में लापरवाही बरतने का आरोप लगा है। मंगलवार को डीजीपी के आदेश पर एसएसपी अल्मोड़ा ने द्वाराहाट थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया। दरअसल ये पूरा मामला आबकारी विभाग से जुड़ा हुआ है। इसमें अब तक क्या-क्या हुआ, ये भी बताते हैं। बीती पांच दिसंबर को आबकारी विभाग का ट्रक 450 पेटी अंग्रेजी शराब लेकर टिहरी से हल्द्वानी जा रहा था। ये ट्रक हल्द्वानी के लिए निकला तो जरूर, लेकिन हल्द्वानी नहीं पहुंचा। आबकारी विभाग ने खोजबीन शुरू की तो ट्रक अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट थाना क्षेत्र में कुमाऊं इंजीनियरिंग कॉलेज गेट के पास मिला, लेकिन ट्रक में न तो शराब की पेटी थी और न ही ड्राइवर का कुछ पता चला। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - देहरादून- हरिद्वार-ऋषिकेश को जोड़ेगी मेट्रो, 2024 में चलेगी पहली ट्रेन..जानिए प्रोजक्ट की 10 बड़ी बातें
6 दिसंबर को आबकारी विभाग के अधिकारियों ने इसे लेकर द्वाराहाट थाना प्रभारी को सूचना दी। उन्हें शराब की पेटियां और ट्रक ड्राइवर के लापता होने के बारे में बताया, लेकिन थाना प्रभारी ने प्रार्थना पत्र स्वीकार नहीं किया। मामला गंभीर था। बाद में आबकारी विभाग के संयुक्त सचिव बीएस चौहान ने मामले की जानकारी डीजीपी अशोक कुमार को दी। जिसके बाद डीजीपी के निर्देश पर द्वाराहाट थाना प्रभारी के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई हुई। डीजीपी ने मामले की जांच की जिम्मेदारी एसटीएफ को सौंपी है। इस मामले में अल्मोड़ा पुलिस के साथ-साथ चमोली पुलिस भी जांच में जुटी है। बताया जा रहा है कि अल्मोड़ा में गायब हुई शराब की पेटियां चमोली में बेची गईं। इसे गैरसैंण में बेचे जाने की भी बात सामने आई है। चमोली में भी पुलिस गौचर और गैरसैण क्षेत्र के शराब कारोबारियों से पूछताछ कर रही है।