उत्तराखंड ब्रेकिंग: कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य कोरोना पॉजिटिव
कैबिनेट मिनिस्टर रेखा आर्य कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। डॉक्टर्स के निर्देश पर उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। आगे पढ़िए पूरी खबर
Dec 12 2020 3:30PM, Writer:Komal Negi
सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क संबंधी नियमों की अनदेखी के चलते प्रदेश में कोरोना संक्रमण के केस तेजी से बढ़े हैं। आम लोगों के साथ-साथ जनप्रतिनिधि भी लगातार कोरोना की जद में आ रहे हैं। अब तक उत्तराखंड कैबिनेट के कई मंत्री-विधायक कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। इस लिस्ट में ताजा नाम महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य का है। वो कोरोना पॉजिटिव मिली हैं। शनिवार को उनकी जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। हालांकि उनमें संक्रमण के लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने एहतियातन खुद को आइसोलेट कर लिया है। कैबिनेट मिनिस्टर रेखा आर्य ने एक ट्वीट के जरिए अपने कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की। उन्होंने लिखा कि ‘मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्टर्स के निर्देश पर मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। मंत्री रेखा आर्य ने पिछले दिनों उनके संपर्क में आए लोगों से सावधानी बरतने और कोरोना टेस्ट कराने की अपील भी की। उत्तराखंड में अब तक कई कैबिनेट मिनिस्टर और विधायक कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - देहरादून में कार सिखाने वाले की हैवानियत..घर में घुसकर 19 साल की लड़की से किया रेप
जिनमें मंत्री सतपाल महाराज, वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत और नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश जैसे बड़े नाम शामिल हैं। पिछले दिनों अल्मोड़ा की सल्ट विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले विधायक सुरेंद्र सिंह जीना का कोरोना से लड़ते हुए निधन हो गया था। बात करें प्रदेश में संक्रमण की स्थिति की तो शुक्रवार को कोरोना के 725 नए संक्रमित मिले हैं और नौ मरीजों की मौत हुई। इस तरह प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 81 हजार पार हो गया है। इस वक्त प्रदेश में कोरोना के 5934 एक्टिव केस हैं। सर्दी बढ़ने के साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। मैदानी जिलों के साथ-साथ पहाड़ी जिलों में भी हालात बिगड़ रहे हैं। कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है, इसलिए हमारी आपसे अपील है कि कोरोना संबंधी नियमों की कतई अनदेखी न करें। भीड़-भाड़ में जाने से बचें। खुद भी सुरक्षित रहें, दूसरों को भी सुरक्षित रखें।