उत्तराखंड: प्रेम प्रसंग के चलते दो युवकों पर दिन-दहाड़ो फायरिंग..एक युुवक की मौत
उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में स्थित लक्सर में प्रेम प्रसंग के चलते दो युवकों के ऊपर हमलावरों द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग की गई जिसमें एक युवक को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा
Dec 22 2020 4:43PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड के हरिद्वार से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है। हरिद्वार के लक्सर जिले में प्रेम प्रसंग के चलते दो युवकों के ऊपर फायरिंग का मामला सामने आया है। इस फायरिंग में एक युवक की दर्दनाक मृत्यु हो गई है जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। दूसरे युवक को गंभीर हालत में जौलीग्रांट अस्पताल भेजा गया है जहां पर उसका उपचार चल रहा है। घटना लक्सर के बसेड़ा गांव की है। हमलावरों का पता नहीं लग पाया है। वारदात के बाद से ही हमलाकर फरार बताए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि प्रेम प्रसंग के चलते कुछ लोगों ने बाइक सवार युवकों पर तमंचे से ताबड़तोड़ फायरिंग की इसके बाद गांव में हड़कंप मच गया। वहीं घटना के बाद से गांव में ग्रामीणों के विरोध के चलते पुलिस साढ़े 5 घंटे के बाद शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज पाई। बताया जा रहा है कि गांव में प्रेम प्रसंग के कारण दो परिवारों के बीच लंबे समय से आपसी रंजिश पल रही है। चलिए अब आपको पूरी घटना से अवगत कराते हैं
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: कोटद्वार से रामनगर की दूरी हुई आधी..इस रूट पर जल्द चलेंगी GMOU बसें
घटना बीते सोमवार की बताई जा रही है। सुबह तकरीबन 9 बजे बसेड़ा गांव का निवासी राजेश का 17 वर्षीय बेटा दीक्षित अपने ममेरे भाई आशीष के साथ बहादुरपुर बस अड्डे से बाइक पर वापस अपने गांव लौट रहा था। जब वह गांव में शिव मंदिर के पास पहुंचा तो वहां पर दूसरे पक्ष के चार से पांच युवक पहले से ही खड़े हुए थे। उन्होंने तमंचे के बल पर बाइक पर जा रहे युवकों को रोका और ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी। फायरिंग में एक गोली बाइक पर बैठे आशीष के मुंह पर लगी और उसकी वहीं पर दर्दनाक मृत्यु हो गई जबकि 17 वर्षीय दीक्षित वहां से भागने लगा तो हमलावरों ने उसके ऊपर भी पीछे से फायरिंग की और कमर में गोली लगने से दीक्षित खेत में गिर गया। इस पूरे दिल दहला देने वाले हत्याकांड के बाद वहां पर शोरगुल मच गया और हमलावर फरार हो गए जिसके बाद घायल के परिजन वहां पर पहुंचे और उसको लेकर अस्पताल गए, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसको जौलीग्रांट रेफर कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें - गढ़वाल: सेना भर्ती में 2744 में से 522 युवा ही पार कर सके पहला पायदान..बाकियों का दम फूला
घटना के बाद से गांव में कोहराम मचा हुआ है। मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है मगर अभी तक पूरे मामले की जानकारी नहीं मिल पाई है। सूचना मिलने पर एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, एसएसपी लक्ष्य राजन सिंह, सीओ रुड़की चंदन सिंह बिष्ट पुलिस बल के साथ पहुंचे मगर गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस को मृतक युवक का शव उठाने नहीं दिया। गांव वालों के बीच में हंगामा और रोष देखकर पुलिस ने भी मामला शांत होने दिया। तकरीबन साढ़े 5 घंटे के बाद पुलिस ने दोपहर को ढाई बजे शव उठा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज। एसपी देहात ने बताया कि पुलिस की कई टीमें हमलावरों को पकड़ने के लिए लगाई गई हैं। प्रेम प्रसंग के कारण गांव के 2 परिवारों के बीच पल रही आपसे रंजिश के कारण ही हमलावरों ने दोनों युवकों के ऊपर हमला किया है। जल्द ही हमलावर पुलिस की गिरफ्त में होंगे और उसके बाद ही मामले की पूरी जानकारी मिल पाएगी और सच्चाई का पता लग पाएगा।