उत्तराखंड में कल से तेवर बदलेगा मौसम..इन जिलों में बारिश-बर्फबारी की संभावना
शनिवार को प्रदेश में ज्यादातर जगह धूप खिली रही, लेकिन कल से प्रदेश में एक बार फिर बारिश-बर्फबारी के आसार बन रहे हैं।
Dec 26 2020 12:53PM, Writer:Komal Negi
समूचा उत्तराखंड इस वक्त कड़ाके की ठंड से जूझ रहा है। पहाड़ों में पिछले कुछ दिनों से धूप खिली है, लेकिन मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट बदलेगा। नए साल का स्वागत कड़ाके की ठंड और बर्फबारी के साथ होने की संभावना बन रही है। सूबे के कई इलाकों में 27 और 28 दिसंबर को बारिश हो सकती है। जिससे तापमान में गिरावट आएगी, ठंड बढ़ेगी। मौसम केंद्र के अनुसार 27 और 28 दिसंबर को गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश होगी। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है। उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, नैनीताल, चमोली जिलों में बर्फबारी हो सकती है। शनिवार को प्रदेश के ज्यादातर जगहों पर धूप खिली रही। जिससे लोगों को ठंड से राहत मिली। क्रिसमस के मौके पर प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में पर्यटकों की खासी भीड़ देखी गई। शुक्रवार को औली पर्यटकों से गुलजार रहा। पर्यटक बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए दूर-दूर से औली पहुंचे थे। हालांकि यहां बर्फ कम होने की वजह से पर्यटकों को निराशा का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें - गढवाल: कड़ाके की ठंड में दो बच्चियों संग फुटपाथ पर दिन काट रही महिला..प्रशासन बेखबर
औली में बर्फबारी देखने की चाह में आए पर्यटकों ने बाद में गोरसों का रुख किया। जहां पूरे दिन पर्यटकों की चहलकदमी बनी रही। उत्तराखंड के दूसरे पर्वतीय क्षेत्रों की तरह औली में भी क्रिसमस से लेकर नए साल तक पर्यटकों की भीड़ रहती है। हालांकि जो लोग बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए आए थे, उन्हें निराश होना पड़ा। क्योंकि इस साल कम बर्फबारी होने के कारण औली की बर्फ पिघल चुकी है। वहीं औली के पास गोरसों में अब भी बर्फ जमी है। जो लोग औली में बर्फबारी नहीं देख पाए, उन्होंने गोरसों पहुंचकर बर्फबारी का लुत्फ उठाया। पर्यटक दिनभर यहां बर्फ में खेलते रहे। पर्यटकों की अच्छी आमद को देखकर व्यवसायियों के चेहरे भी खिल गए। क्रिसमस से लेकर नए साल तक यहां जश्न का दौर जारी रहेगा। औली में जीएमवीएन के सभी होटल 4 जनवरी तक फुल हैं। पर्यटकों की बढ़ती आमद से होटल व्यवसायी भी खुश हैं।