image: Landslide at totaghati uttarakhand

उत्तराखंड: ऑल वेदर रोड पर सबसे बड़ी मुश्किल बनी तोताघाटी..फिर आया मलबा, लगा लंबा जाम

पिछले कई दिन से जारी बारिश के बाद तोताघाटी के पास रोड पर एक बार फिर मलबा आ गया। जिससे रोड बंद हो गई।
Feb 6 2021 1:50PM, Writer:Komal Negi

ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर सफर जोखिमभरा बना हुआ है। यहां ऑलवेदर रोड का काम चल रहा है। कई महीनों तक रोड बंद रही। कुछ दिन पहले यहां एक बार फिर वाहनों की आवाजाही शुरू करा दी गई, लेकिन अब भी मुश्किलें खत्म नहीं हुई हैं। तोताघाटी में रोड पर अक्सर जाम लगा रहता है। शनिवार सुबह भी यही हुआ। लगातार जारी बारिश के बाद ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर तोताघाटी के पास मलबा आ गया। जिस वजह से रोड एक बार फिर बंद हो गई। तोताघाटी के पास हाईवे पर सुबह दस बजे से गाड़ियों की आवाजाही बंद है। रोड बंद होने से सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों की कतारें लगी हैं। जिस वजह से आवाजाही करने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़कों पर फंसे लोगों के साथ-साथ स्थानीय लोग भी परेशान हो गए। कड़ी मस्शक्कत के बाद मलबा हटाया गया और जाम खोला गया

यह भी पढ़ें - देहरादून में दिखेगा ज्ञान-विज्ञान का अद्भुत संसार..साइंस सिटी का होगा निर्माण
ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर सुबह करीब दस बजे तोताघाटी के पास मलबा आ गया। जिस वजह से सड़क पर गाड़ियों की रफ्तार थम गई। सुरक्षा कारणों के चलते वाहनों को आगे बढ़ने से रोक दिया गया। पिछले दिनों पहाड़ में हुई बारिश-बर्फबारी के चलते जगह-जगह सड़कें बंद हैं। कई जगह बिजली की आपूर्ति भी नहीं हो रही। आज सुबह दस बजे से ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर भी गाड़ियों की आवाजाही ठप हो गई। तोताघाटी के पास बाधित राजमार्ग को खोलने के लिए जेसीबी लगाई गई है। बताया जा रहा है कि लगभग आधे घंटे बाद रोड खुल जाएगी। रोड बंद होने की वजह से श्रीनगर-रुद्रप्रयाग जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोनिवि की टीम रास्ते को दुरुस्त करने में जुटी है। अधिकारियों ने कहा कि रास्ते से मलबा हटाया जा रहा है। आधे घंटे के भीतर रास्ते पर गाड़ियों की आवाजाही शुरू करा दी गई।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home