उत्तराखंड में IAS अधिकारियों के बंपर तबादले.. पौड़ी और नैनीताल जिले को मिले नए जिलाधिकारी
उत्तराखंड में आईएएस अधिकारियों के बंपर तबादले किए गए हैं। 2 मिनट में पढ़िए बड़ी खबर
Feb 8 2021 4:16PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। उत्तराखंड में आईएएस अधिकारियों के बंपर तबादले किए गए हैं। पौड़ी और नैनीताल जिले को नए जिलाधिकारी मिले हैं। जी हां आईएएस सविन बंसल को नैनीताल जिलाधिकारी के पदभार से मुक्त किया गया है। उन्हें अब अपर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग उत्तराखंड शासन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा पौड़ी गढ़वाल के जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल को भी पदभार से मुक्त किया गया है। उन्हें अब नैनीताल का जिलाधिकारी बनाया गया है। इसके अलावा आईएएस विजय कुमार को पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी से हटाकर पौड़ी जिले की जिम्मेदारी दी गई है। अल्मोड़ा के जिलाधिकारी नितिन भदौरिया को भी उनके पदभार से मुक्त किया गया है। उन्हें अब अपर सचिव, विद्यालय शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आईएएस सुरेंद्र नारायण पांडेय को जिलाधिकारी चंपावत के पदभार से मुक्त कर अल्मोड़ा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा आईएएस विनीत तोमर को चंपावत का जिलाधिकारी बनाया गया है। IAS आनंद स्वरूप को अपर सचिव सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग की जिम्मेदारी से मुक्त कर पिथौरागढ़ का जिलाधिकारी बनाया गया है। आईएएस सौरभ गहरवार को मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार नियुक्त किया गया है। आईएएस अनुराधा पाल को मुख्य विकास अधिकारी के पिथोरागढ नियुक्त किया गया है।
यह भी पढ़ें - बड़ी खबर: चमोली आपदा से उत्तराखंड को करीब 1500 करोड़ का नुकसान