उत्तराखंड: जंगल में मिला 1 साल के गुलदार का शव..वन विभाग में हड़कंप
मनोरा रेंज अंतर्गत वीरभट्टी के चढ़ता गांव के पास 1 साल के गुलदार का शावक मृत अवस्था में मिला। पढ़िए पूरी खबर
Feb 13 2021 3:55PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड के नैनीताल जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल की मनोरा वन रेंज के अंतर्गत गुलदार का शव मिला हैं। अब तक मौत की वजह आपसी संघर्ष माना जा रहा है। आज मनोरा रेंज अंतर्गत वीरभट्टी के चढ़ता गांव के पास 1 साल के गुलदार का शावक मृत अवस्था में मिला। ग्रामीणों ने गांव के समीप वन क्षेत्र में गुलदार के शव पड़े होने की जानकारी मिली। गांव वालों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी। वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रेस्क्यू सेंटर रानीबाग भेज दिया। विभागीय सूत्रों ने बताया प्रथम दृष्टया नर शावक की मौत आपसी संघर्ष में मानी जा रही है..वन क्षेत्राधिकारी मेहता ने बताया कि प्रथम दृष्टया मौत का कारण आपसी संघर्ष माना जा रहा है। मौत के कारण का असली खुलासा पोस्टमार्टम के बाद ही हो पायेगा।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: कुमाऊं को नशे की आग में झोंकने वाला शावेज खान गिरफ्तार..अब होंगे बड़े खुलासे