अभी अभी: उत्तराखंड में भूकंप के झटके..घरों से बाहर निकले लोग
पिथौरागढ़ के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 रही।
Feb 19 2021 5:51PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पिथौरागढ़ के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 रही। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोगों के डर के मारे घरों से बाहर निकल आए। बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र पिथौरागढ़ ही रहा। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक शाम 4:30 बजे के करीब पिथौरागढ़ के मुनस्यारी, मदकोट और नाचनी क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए। फिलहाल भूकंप से किसी नुकसान की खबर नहीं है। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही उत्तराखंड समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। भूकंप के लिहाज से उत्तराखंड बेहद संवेदनशील राज्य है। उत्तराखंड के कई इलाके ऐसे हैं जो भूकंप के लिहाज से जोन नंबर पांच में आते हैं