image: Dehradun Niranjanpur vegetable market will shift

उत्तराखंड: शिफ्ट होगी देहरादून की सबसे बड़ी सब्जी मंडी..शुरू हुई तैयारी

शुक्रवार को मुख्य सचिव ओम प्रकाश की अध्यक्षता में सचिवालय सभागार में बैठक की गई। जानिए मीटिंग की सबसे खास बात
Feb 27 2021 4:41PM, Writer:Komal Negi

देहरादून स्थित निरंजनपुर सब्जी मंडी के स्थान पर राजकीय दून मेडिकल कॉलेज बनाने की तैयारी है। सब्जी मंडी को शिमला बाई पास मार्ग पर शिफ्ट किया जाएगा। मुख्य सचिव ओम प्रकाश की अध्यक्षता में सचिवालय सभागार में हुई बैठक में यही संकेत मिले। शुक्रवार को मुख्य सचिव ओम प्रकाश की अध्यक्षता में सचिवालय सभागार में बैठक की गई। राजकीय दून मेडिकल कालेज के चिकित्सालय एवं सुपर स्पेशलिटी चिकित्सालय के लिए बहुउद्देशीय भवन निर्माण के मद्देनजर निरंजपुर सब्जी मंडी की लगभग 17.96 एकड़ भूमि चिकित्सा शिक्षा विभाग को हस्तांतरित किए जाने के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्‍य सचिव ने समिति गठन के साथ ही शिमला बाईपास रोड पर मंडी के लिए जमीन तलाश करने तथा उसके अधिग्रहण के संबंध में सभी औपचारिकताएं पूरी करने के निर्देश भी दिए। मुख्य सचिव ने निरंजनपुर मण्डी स्थित मंडी परिषद् की भूमि को चिकित्सा शिक्षा विभाग को हस्तान्तरित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा निरंजपुर मण्डी को शिमला बाईपास रोड़ साइड स्थानान्तरित करने के लिए एक समिति गठित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने शिमला बाईपास रोड़ पर मण्डी के लिए जमीन सर्च करने तथा उसके अधिग्रहण के संबंध में सभी औपचारिकताएं पूरी करने को कहा।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: गोल्डन कार्ड धारक मरीज को मिला 6 लाख का मुफ्त इलाज..सफल रहा ऑपरेशन


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home