image: Golden card holder patient treated in Rishikesh AIIMS

उत्तराखंड: गोल्डन कार्ड धारक मरीज को मिला 6 लाख का मुफ्त इलाज..सफल रहा ऑपरेशन

हार्ट फेलियर की समस्या से ग्रसित गोल्डन कार्ड धारक एक व्यक्ति को इलाज में 6 लाख रूपये का लाभ मिला है। रोगी का इलाज एम्स ऋषिकेश के काॅर्डियालोजी विभाग के डाॅक्टरों द्वारा किया गया।
Feb 27 2021 4:38PM, Writer:इन्द्रजीत असवाल

गोल्डन कार्ड योजना में 5 लाख से अधिक राशि के इलाज का यह राज्य का पहला मामला है। बार-बार बेहोश हो जाने और सांस फूलने की बीमारी से ग्रसित एक 62 वर्षीय व्यक्ति पिछले दिनों एम्स की इमरजेन्सी में आया था। नैनीताल निवासी इस व्यक्ति के दिल की धड़कन भी बार-बार रूक जाती थी। ऐसे में काॅर्डियालोजी विभाग के डाॅक्टरों की टीम ने मरीज की जांच की तो पता चला कि उसे हार्ट फेलियर की समस्या है। लेकिन इलाज का खर्च बहुत महंगा होने के कारण मरीज के परिजन बड़े परेशान थे। इस बारे में जानकारी देते हुए एम्स के काॅर्डियालोजी विभाग के एसोशिएट प्रोफेसर डाॅक्टर वरूण कुमार ने बताया कि उन्होंने मरीज को बचाने के लिए बिना बेहोश किए उसके शरीर में सीआरटी डिवाईस प्रत्योरोपित करने का निर्णय लिया। उन्होंने बताया कि बिना बेहोश किए डिवाईस लगाने की प्रक्रिया बहुत जटिल होती है। लेकिन मरीज का जीवन बचाने के लिए जोखिम लेते हुए डाॅक्टरों की टीम ने इस तकनीक का उपयोग करने में अथक प्रयास किए। सीआरटी डिवाईस प्रत्यारोपित करने के बाद उसे एक सप्ताह तक अस्पताल में रखा गया। अब वह स्वस्थ है और उसे एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया है। डाॅक्टर वरूण ने बताया कि पेशेन्ट के इलाज का खर्च बहुत ज्यादा था, ऐसे में उसका गोल्डन कार्ड काम आया। उसके इलाज में 6 लाख रूपये खर्च आया है। यह खर्च गोल्डन कार्ड योजना द्वारा वहन किया गया है।
यह भी पढ़ें - चमोली आपदा: अब तक 72 शव बरामद, 132 लोग लापता..रेस्क्यू ऑपरेशन जारी


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home