image: Two BJP leaders sued in Haridwar

उत्तराखंड: BJP नेताओं पर ठगी का आरोप..उद्योगपति को दिया राज्यमंत्री बनवाने का झांसा

उद्योगपति कौशल कुमार का कहना है कि दोनों बीजेपी नेताओं ने उन्हें प्रदेश सरकार में दायित्वधारी बनवाने का झांसा दिया था। आगे पढ़िए पूरी खबर
Mar 3 2021 4:08PM, Writer:Komal Negi

राजनीतिक शुचिता की बात करने वाली वाली बीजेपी के दो नेताओं के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है। आरोप है कि इन्होंने प्रदेश सरकार में दायित्वधारी बनवाने के नाम पर एक शख्स से 30 लाख रुपये हड़पे। मंसूबे पूरे न होने पर पीड़ित ने अपनी रकम वापस मांगी तो आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देने लगे। दोनों बीजेपी नेताओं के खिलाफ हरिद्वार पुलिस ने केस दर्ज किया है। दोनों आरोपी सगे भाई हैं। चलिए पूरा मामला बताते हैं। हरिद्वार के शिवालिकनगर रानीपुर में उद्योगपति कौशल कुमार मिश्रा अपने परिवार संग रहते हैं। 4 दिन पहले उन्होंने रानीपुर कोतवाली में दो बीजेपी नेताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि ढाई साल पहले उनकी मुलाकात नारसन खुर्द में रहने वाले दो भाईयों अवनीश और रजनीश कौशिक से हुई थी। दोनों भाई बीजेपी नेता हैं। आरोपी अवनीश ने बताया कि वो उत्तराखंड सरकार के पर्यटन विकास बोर्ड में सदस्य है। आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के जुबिन नौटियाल का जलवा..यू-ट्यूब पर टॉप ट्रेंड कर रहा है ये खूबसूरत गीत
ये भी बताया कि रजनीश कौशिक बीजेपी के जिला संयोजक रह चुके हैं। इन दोनों भाईयों ने सरकार में अच्छी पकड़ होने का दावा करते हुए, उद्योगपति कौशल कुमार को प्रदेश सरकार में दायित्वधारी बनवाने का झांसा दिया। सरकारी रुतबा पाने की चाह में कौशल कुमार भी दोनों भाइयों की बातों में आ गए। इसके एवज में दोनों आरोपियों ने उद्योगपति से 30 लाख रुपये लिए। साथ ही लेटरपैड के 10 पेजों पर हस्ताक्षर कराये और पांच कोरे कागजातों पर भी हस्ताक्षर लिए। बाद में न तो कौशल कुमार दायित्वधारी बने और न ही उनकी रकम वापस मिली। अब कौशल कुमार ने पुलिस से मदद मांगी है। उनका कहना है कि रुपये वापस मांगने पर आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने आरोपी अवनीश कौशिक निवासी एमडीडीए कॉलोनी देहरादून और रजनीश कौशिक निवासी नारसन खुर्द के खिलाफ धोखाधड़ी और धमकी की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। आपको बता दें कि इस मामले में दोनों बीजेपी नेताओं ने उद्योगपति के आरोपों को गलत बताते हुए, उल्टा उद्योगपति पर ही केंद्र सरकार के एक मंत्रालय में सदस्य बनवाने के नाम पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home