देहरादून से बड़ी खबर..विधायक दल की बैठक शुरू, कुछ देर में CM के नाम का ऐलान
माना जा रहा है कि पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत को केन्द्र में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। उधर रमेश पोखरियाल निशंक भी बीती रात देहरादून पहुंच चुके हैं।
Mar 10 2021 10:24AM, Writer:Komal Negi
देहरादून में बीजेपी विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक बाद उत्तराखंड में सीएम का नाम फाइनल होगा। माना जा रहा है कि पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत को केन्द्र में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। उधर रमेश पोखरियाल निशंक भी बीती रात देहरादून पहुंच चुके हैं। सीएम की रेस में सतपाल महाराज, धन सिंह रावत, निशंक और अजय भट्ट का नाम शामिल है। कहा ये भी जा रहा है कि इस बार उत्तराखंड डिप्टी सीएम भी मिल सकता है। उधर देहरादून में बैठक में बंशीधर भगत, धन सिंह रावत, तीरथ सिंह रावत, यशपाल आर्य जैसे बड़े चेहरे शामिल हैं। थोड़ी देर में सीएम के नाम का ऐलान हो सकता है। खबर है कि रमेश पोखरियाल निशंक को BJP विधानमंडल दल की बैठक में जाने का निर्देश दिए गए हैं। तो सूत्रों की माने तो केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक प्रदेश के अगले सीएम बन सकते हैं।
यह भी पढ़ें - देहरादून में बच्चे का अपहरण के बाद हत्या, हैवानों ने पत्थर से कुचला सिर..बुरे हाल में मिली लाश