देहरादून में बच्चे का अपहरण के बाद हत्या, हैवानों ने पत्थर से कुचला सिर..बुरे हाल में मिली लाश
देहरादून के सहसपुर में मंगलवार की देर शाम एक 4 साल का बच्चा लापता हो गया था। बताया जा रहा है कि 4 साल के उस मासूम की बेरहमी से हत्या की गई है।
Mar 10 2021 10:13AM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। देहरादून के सहसपुर में मंगलवार की देर शाम एक 4 साल का बच्चा लापता हो गया था। बताया जा रहा है कि 4 साल के उस मासूम की बेरहमी से हत्या की गई है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और बच्चे का शव भी बरामद किया गया है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक सहसपुर से किराना व्यापारी के 4 साल के बेटे को पहले अगवा किया गया और उसके बाद उसकी हत्या की गई। इनमें से एक आरोपी का नाम अनीस है और दूसरा आरोपी पांवटा साहिब का रहने वाला है। खबर है कि दोनों ही आरोपी व्यापारी की दुकान के पास काम करते थे। पुलिस के अनुसार बच्चे के सिर को पूरी तरह से पत्थरों से कुचला गया है। खबर तो यह भी है कि बच्चे के पिता से पहले 1000000 रुपये की फिरौती मांगी गई। फिरौती के लिए दो बार व्यापारी को फोन किया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है सबको देवबंद से बरामद किया गया। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है और बच्चे के परिवार में मातम पसरा हुआ है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन, इन वजहों से त्रिवेंद्र को गंवानी पड़ी CM की कुर्सी