image: Bureaucrats may change in Uttarakhand

उत्तराखंड: अब नौकरशाही में हो सकते हैं बड़े बदलाव..CM तीरथ ने दिए बड़े संकेत

नए सीएम के पदभार ग्रहण करने के बाद अब नौकरशाही को पूरी तरह नये सिरे से डिजाइन करने की चर्चा है।
Mar 12 2021 5:35PM, Writer:Komal Negi

पिछले कुछ दिनों के भीतर उत्तराखंड शासन में बड़े स्तर पर फेरबदल हुआ है। राज्य की कमान त्रिवेंद्र सिंह रावत से वापस लेकर तीरथ सिंह रावत को सौंप दी गई। गढ़वाल संसदीय सीट से सांसद रहे तीरथ प्रदेश के नए मुखिया बन गए। आज मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण होना है, जिसमें नये चेहरों को एंट्री दिए जाने की चर्चा है। त्रिवेंद्र सरकार में सबसे पॉवरफुल मंत्री रहे मदन कौशिक अब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए हैं। नौकरशाही में भी बदलाव की शुरुआत हो गई है। सीएम तीरथ रावत का सबसे पहला आदेश सचिव परिवहन शैलेश बगौली को सीएम सचिव बनाने का हुआ। शैलेश बगौली के पास अभी तक सचिव शहरी विकास, आवास और परिवहन का जिम्मा रहा। अब उन्हें सचिव सीएम बनाकर उनकी जिम्मेदारी बढ़ाई गई है। बगौली की छवि शांत रहते हुए समर्पित होकर काम करने वाले अधिकारी की है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: इस विधायक ने CM तीरथ के लिए सीट छोड़ने का किया ऑफर
नए सीएम के पदभार ग्रहण करने के बाद अब नौकरशाही को पूरी तरह नये सिरे से डिजाइन करने की चर्चा है। सीएम सचिवालय में कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। अभी सीएम सचिवालय में जो अफसर सेवाएं दे रहे हैं, उनके बारे में भी जान लें। सचिवालय में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, सचिव अमित नेगी, सचिव राधिका झा और प्रभारी सचिव नीरज खैरवाल तैनात हैं। अपर सचिवों की संख्या अलग है। आने वाले दिनों में कई तेजतर्रार अफसरों के पर कतरे जाने की पूरी संभावना है। साथ ही हाशिये पर धकेले गए कई अफसरों के पुनर्वास की उम्मीद भी है। निजाम बदले जाने के बाद सिर्फ राजधानी देहरादून ही नहीं बल्कि जिलों में तैनात अधिकारियों में भी बेचैनी साफ नजर आ रही है। जिलाधिकारी, एसएसपी समेत अहम पदों पर बैठे लोग राजधानी में बैठे अपने संपर्कों से पल-पल का अपडेट ले रहे हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home