image: Pauri Garhwal road uprooted in 5 days

कमीशन कू मीट भात: गढ़वाल का अनोखा मोटर मार्ग..यहां 5 दिन में ही उखड़ गया डामर

ये सड़क है दुगड्डा रथुवाढाब मार्ग...जो आगे चलकर रिखणीखाल व धुमाकोट को जोड़ता है। जहां की ये तस्वीर है, इस जगह का नाम है मलैखान्द।
Mar 16 2021 5:20PM, Writer:इन्द्रजीत सिंह असवाल

यूं तो आये दिन सोशल मीडिया पर सड़कों की बदहाल स्थिति ,डामरीकरण महीने में ही उखड़ जाने की वीडियो वायरल होती रहती है, लेकिन आज आपको जिस सड़क के डामरीकरण की तस्वीर हम दिखा रहे हैं, वो रथुवाढाब रिखणीखाल की है। इस सड़क को प्रान्तीय खंड लोक निर्माण विभाग दुगड्डा द्वार बनाया जा रहा है। ये जिला यानी पौड़ी गढ़वाल जिला उत्तराखंड प्रदेश के प्रथम स्थान पाने वाला जिला भी है। ये सड़क है दुगड्डा रथुवाढाब मार्ग...जो आगे चलकर रिखणीखाल व धुमाकोट को जोड़ता है। जहां की ये तस्वीर है, इस जगह का नाम है मलैखान्द। मलैखान्द लैंसडौन विधान सभा के अन्तर्गत लोक निर्माण विभाग के अधीन है। आपको जानकर हैरानी होगी कि यहां हाथ से डामर उखड़ रहा है। बड़ी बात यह है कि ये डामर मात्र 5 दिन पहले किया था। जब पांच पांच मुख्यमंत्री देने वाली पौड़ी की सड़कें भी कमीशन की भेंट चढ़ रही हैं, तो प्रदेश की सड़कों के क्या हाल होंगे? नए मुख्यमंत्री से स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि आप दिखाएं जीरो टॉलरेंस , सम्बंधित अधिकारियों व कार्यदायी संस्था पर कठोर कार्रवाई कीजिये।
यह भी पढ़ें - गढ़वाल: जंगल में पेड़ से लटके मिले मिली चाची और भतीजा..गांव में प्रेम प्रसंग के चर्चे


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home