उत्तराखंड ब्रेकिंग: IAS रणवीर चौहान बने सूचना महानिदेशक, डॉ. मेहरबान बिष्ट का पत्ता साफ
डॉक्टर मेहरबान सिंह बिष्ट से अपर सचिव सूचना तथा महानिदेशक सूचना का पदभार वापस ले लिया गया है।
Mar 16 2021 5:43PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड चाहिए इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आई है। डॉक्टर मेहरबान सिंह बिष्ट से अपर सचिव सूचना तथा महानिदेशक सूचना का पदभार वापस ले लिया गया है। उनकी जगह पर आईएएस रणवीर सिंह चौहान को अपर सचिव सूचना तथा महानिदेशक सूचना बनाया गया है। आपको बता दें कि जबसे तीरथ सिंह रावत ने मुख्यमंत्री पद संभाला है तबसे प्रदेश में आईएएस और पीसीएस लेवल पर तबादले हो रहे हैं। इसके अलावा मंत्रियों के पदभार भी बदले गए हैं। डॉक्टर मेहरबान सिंह बिष्ट अब तक अपर सचिव मुख्यमंत्री सूचना राजस्व खनन खाद्य प्रसंस्करण निदेशक खनन निदेशक और सूचना महानिदेशक की भूमिका निभा रहे थे। इस बीच कुछ नाराजगी की खबरें भी सामने आई थी। अब डॉक्टर मेहरबान सिंह बिष्ट से महानिदेशक सूचना का पदभार हटा लिया गया है। उनकी जगह आईएएस रणवीर सिंह चौहान सूचना महानिदेशक की जिम्मेदारी संभालेंगे। आईएएस रणवीर सिंह चौहान की वर्तमान तैनाती परिवहन अपर सचिव भाषा सचिव हिंदी अकादमी निदेशक भाषा संस्थान प्रबंध निदेशक उत्तराखंड परिवहन निगम और एमडीडीए उपाध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रहे हैं.
यह भी पढ़ें - कमीशन कू मीट भात: गढ़वाल का अनोखा मोटर मार्ग..यहां 5 दिन में ही उखड़ गया डामर