ब्रेकिंग: उत्तराखंड में आज 500 लोग कोरोना पॉजिटिव..देहरादून में बुरा हाल
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के के लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आज लंबे वक्त बाद 500 लोग पॉजिटिव मिले हैं
Apr 1 2021 7:32PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण एक बार फिर लौट आया है । हमारी आप से अपील है कि इस दौर में सावधानी बरतें और सुरक्षित रहे । उत्तराखंड राज्य में आज कोविड बम फूटा है.. बीते 24 घण्टे में कोविड के 500 नए केस सामने आए है। जबकि 2 मौत भी हुई है। अकेले देहरादून से 236 हरिद्वार से 144, नैनीताल से 49, पौड़ी से 14 , पिथौरागढ़ से 5, रुद्रप्रयाग से 2, टिहरी से 11, उधमसिंगनगर से 22, उतरकाशी से 1, अल्मोड़ा से 5,बागेश्वर से 4,चंपावत में 11 मरीज मिले है। राज्य में आज 125 मरीज ठीक होकर घर भी लौट आये है। हमारी आप से अपील है कि सावधानी बरतें
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: दहेज के लिए हैवान बना पति, पत्नी को भूखा रखकर पीटा, अप्राकृतिक संबंध भी बनाए