ब्रेकिंग: CM तीरथ ने पलटा पूर्व CM त्रिवेंद्र का बड़ा फैसला..दर्जाधारी मंत्रियों का पत्ता साफ
तीरथ सिंह रावत सरकार ने पूर्ववर्ती त्रिवेन्द्र सरकार द्वारा नियुक्त किए गए तमाम दर्जा मंत्री, राज्यमंत्री स्तर के दायित्वधारियों को पद से हटाने का आदेश जारी कर दिया है।
Apr 2 2021 12:31PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर आ रही है। खबर है कि तीरथ सिंह रावत सरकार ने पूर्ववर्ती त्रिवेन्द्र सरकार द्वारा नियुक्त किए गए तमाम दर्जा मंत्री, राज्यमंत्री स्तर के दायित्वधारियों को पद से हटाने का आदेश जारी कर दिया है। सिर्फ संवैधानिक और तय कार्यकाल वाले पदों पर की गई नियुक्तियां ही बरकारार रहेंगी। बता दें कि पूर्ववर्ती त्रिवेन्द्र सरकार ने करीब 114 पार्टी कार्यकर्ताओं को सरकार के विभिन्न निगमों समीतियों और परिषदों में दायित्व सौंपे थे। आपको बता दें कि इससे पहले ही यह खबर सामने आ चुकी थी कि दर्जा धारी मंत्रियों का पत्ता साफ हो सकता है। कल यह खबर सामने आ गई थी कि आलाकमान की तरफ से तीरथ सरकार को इसके लिए ग्रीन सिग्नल मिल गया है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: होटल में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, 7 कॉल गर्ल समेत मैनेजर गिरफ्तार