नैनीताल में कोरोना का खतरा..2 दिन में 200 ज्यादा पॉजिटिव, दो इलाके सील
उत्तराखंड की राजधानी नैनीताल में भी कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। यहां दो दिन में 200 से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
Apr 8 2021 12:53PM, Writer:Komal Negi
नैनीताल जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार फैल रहा है। इस बार लग रहा था कि कोरोनावायरस के लिहाज से यह साल पहले से ज्यादा बेहतर साबित होगा। लेकिन एक बार फिर लगातार बढ़ते मामलों ने शासन-प्रशासन की टेंशन बढ़ा दी है। इस वक्त उत्तराखंड में देहरादून हरिद्वार नैनीताल और उधम सिंह नगर जिलों में कोरोनावायरस संक्रमण बुरी तरह फैल रहा है। नैनीताल में लगातार दो दिनों में 200 से ज्यादा लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। उधर नैनीताल के हल्द्वानी में शिवालिक विहार फेज वन और शिवपुरम गली नंबर 2 को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। इस वक्त उत्तराखंड में सैलानियों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। उधर कुंभ की वजह से भी कोरोनावायरस संक्रमण का बढ़ना माना जा रहा है। ऐसे में हमारी आप से अपील है कि सावधानी बरतें और सुरक्षित रहें।
यह भी पढ़ें - देहरादून में बैठकर अमेरिका के लोगों को ठग रहा थे ये मास्टरमाइंड..STF ने किया बड़ा खुलासा