image: Uttarakhand Coronavirus FRI IIT Roorkee

उत्तराखंड: विश्व प्रसिद्ध संस्थानों में छात्र-अफसर कोरोना पॉजिटिव..मचा हड़कंप

आईआईटी रुड़की, ओएनजीसी और एफआरआई जैसे संस्थानों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए ट्रेसिंग और सैंपल लेने की कवायद तेज कर दी गई है।
Apr 9 2021 6:45PM, Writer:Komal Negi

एफआरआई, ओएनजीसी, आईआईटी रुड़की और दून स्कूल। इन सभी में एक बात कॉमन है, उत्तराखंड के ये संस्थान पूरी दुनिया में मशहूर हैं। यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होते हैं, एंट्री के लिए भी सख्त रूल हैं। इसके बावजूद इन सभी संस्थानों में काम करने वाले और पढ़ने वाले छात्र बड़ी तादाद में कोरोना संक्रमित पाए गए। हालात पहले जैसे या कहें उससे भी बुरे होते जा रहे हैं। इन विश्व प्रसिद्ध संस्थानों में कोरोना महामारी की एंट्री से दहशत का माहौल है। संबंधित संस्थानों में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। संस्थानों से जुड़े लोगों की जांच और टीकाकरण में तेजी लाई गई है। सबसे पहले आपको आईआईटी रुड़की का हाल बताते हैं। यहां गुरुवार को भी एक मरीज में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इसी के साथ अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 90 हो गई है। संक्रमित लोगों में आईआईटी के कुछ शिक्षक, कई छात्र और कुछ स्टाफ के लोग शामिल हैं। देहरादून के कौलागढ़ स्थित ऑयल एंड नेचुरल गैस कमीशन (ओएनजीसी) मुख्यालय में भी कोरोना की एंट्री से हड़कंप मचा है। यहां कई अफसर, कर्मचारी और उनके परिजन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: मनचले ने बनाई छात्रा की अश्लील फोटो, सोशल मीडिया पर की वायरल
वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) में भी कोरोना विस्फोट से दहशत का माहौल है। यहां परिसर स्थित केंद्रीय अकादमी राज्य वन सेवा के 14 ट्रेनी अधिकारी कोरोना संक्रमित पाए गए। संक्रमित मिले अधिकारियों में उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, सिक्किम समेत कई राज्यों के अधिकारी शामिल हैं। यहां सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और ट्रेनी अफसरों का कोरोना टेस्ट कराया गया है। मशहूर शैक्षिक संस्थान दून स्कूल में भी मंगलवार को 7 छात्र और पांच शिक्षक कोरोना पॉजिटिव मिले थे। इसे देखते हुए स्कूल प्रबंधन ने कोविड गाइडलाइन के तहत एहतियाती कदम उठाए हैं। इन संस्थानों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने ट्रेसिंग और सैंपल लेने की कवायद तेज कर दी है। बाहरी लोगों के प्रवेश के लिए कड़े नियम बनाए गए हैं। वहीं बात करें पूरे प्रदेश की तो अब तक 105498 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 97000 मरीज ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में इस वक्त कोरोना के 5042 एक्टिव केस हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home