image: uttarakhand Coronavirus latest update 7 pm 9 april

ब्रेकिंग: उत्तराखंड में आज 748 लोग कोरोना पॉजिटिव, 5 मौत..देहरादून में बुरा हाल

आज उत्तराखंड में 748 लोग कोरोना वायरस संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस का आंकड़ा 106246 पहुंच गया है।
Apr 9 2021 7:13PM, Writer:Komal Negi

उत्तराखंड में बार फिर से कोरोना बढ़ रहा है। लगातार पैर फैला रहा कोरोना आखिर कहां जाकर थमेगा, फिलहाल कोई नहीं जानता। आज उत्तराखंड में 748 लोग कोरोना वायरस संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस का आंकड़ा 106246 पहुंच गया है। इनमें से 97327 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। बीते 24 घंटे में उत्तराखंड में 5 मरीजों की मौत भी हुई है। इसके साथ ही मौत का आंकड़ा भी 1749 हो गया है। आज सबसे अधिक संख्या में देहरादून में मामले सामने आए। देहरादून आज आज 335 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। हरिद्वार में 229, नैनीताल में 22, उधमसिंहनगर में 73, टिहरी में 18, पौड़ी में 30, अल्मोड़ा में 13 कोरोना के नए मामले मिले है | इसके अलावा आज प्रदेश में 60841 लोगों को कोरोना टीका लगा| हमारी आपसे अपील है कि सावधानी बरतें और सुरक्षित रहें।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: CM तीरथ ने पलटा पूर्व CM त्रिवेन्द्र का बड़ा फैसला..2 मिनट में पढ़िए पूरी खबर


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home