उत्तराखंड में बेलगाम कोरोना..आज 1233 लोग कोरोना पॉजिटिव, 3 मौत..देहरादून में बुरा हाल
आज उत्तराखंड में 1233 लोग कोरोना वायरस संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस का आंकड़ा 107479 पहुंच गया है।
Apr 10 2021 7:15PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड में बार फिर से कोरोना बढ़ रहा है। लगातार पैर फैला रहा कोरोना आखिर कहां जाकर थमेगा, फिलहाल कोई नहीं जानता। आज उत्तराखंड में 1233 लोग कोरोना वायरस संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस का आंकड़ा 107479 पहुंच गया है। इनमें से 97644 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। बीते 24 घंटे में उत्तराखंड में 3 मरीजों की मौत भी हुई है। इसके साथ ही मौत का आंकड़ा भी 1752 हो गया है। इस वक्त राज्य में कुल 5042 केस एक्टिव हैं। अल्मोड़ा में 14 , बागेश्वर में 4 , चमोली में 16, चंपावत में 4, देहरादून में 589,हरिद्वार में 254, नैनीताल में 129, पौड़ी में 50 , पिथौरागढ़ में 6 , रुद्रप्रयाग में 16, टिहरी में 58, ऊधमसिंह नगर में 90 और उत्तरकाशी में 3 मामले सामने आए हैं।हमारी आपसे अपील है कि सावधानी बरतें और सुरक्षित रहें।