उत्तराखंड में बीच सड़क पर बेरहमी..दो युवकों ने एक शख्स को लाठी डंडों से पीटा
रुड़की-लक्सर मार्ग पर लंढौरा कस्बा के गाधा रोड़ा मार्ग के पास एक व्यक्ति की दो युवकों ने लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी।
Apr 13 2021 4:20PM, Writer:Komal Negi
आखिर आज के दौर में समाज की मानसिकता किस ओर जा रही है? छोटी छोटी बात पर लोगों के सिर पर खून सवार हो रहा है? मानवता और इंसानियत को रौंदकर अब ऐसी ऐसी घटनाओं के बारे में हम देखते सुनते हैं, जिन पर यकीन नहीं होता। ऐसा ही एक मामला उत्तराखंड में हुआ है। बीच सड़क पर दो युवकों के सिर पर खून सवार हो गया। रुड़की-लक्सर मार्ग पर लंढौरा कस्बा के गाधा रोड़ा मार्ग के पास एक व्यक्ति की दो युवकों ने लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी। व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई होता देख आसपास भीड़ इकट्ठा हो गई। इसी बीच किसी ने अपने मोबाइल से इस घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। दो युवक को व्यक्ति को बेरहमी से पीट रहे हैं। दोनों उस व्यक्ति को क्यों पीट रहे हैं? इस बात का अभी तक पता तो नहीं चल पाया है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड कुंभ की तुलना मरकज से करने वालों पर गुस्साए CM..दिया करारा जवाब