बड़ी खबर: उत्तराखंड के 3 जिलों में 30 अप्रैल तक बंद रहेंगे स्कूल..आदेश जारी
देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल जिलों के समस्त विद्यालय 30 अप्रैल तक भौतिक रूप से संचालित नहीं होंगे।
Apr 13 2021 7:19PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड से एक बड़ी खबर है। देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल जिलों के समस्त विद्यालय 30 अप्रैल तक संचालित नहीं होंगे। इसके लिए बकायदा आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसके लिए सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने आदेश जारी किए हैं। आदेश की मुख्य बातें हम आपको बता रहे हैं। देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल के अलावा राज्य के समस्त शासकीय शासकीय निजी विद्यालयों के कक्षा 6, 7, 8, 9 और 11 के समस्त कक्षाओं के भौतिक संचालन की अनुमति निर्णय लिया गया है। हालांकि यहां कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए एसओपी का पूर्णतया पालन किया जा सकेगा। कक्षा 10 और कक्षा 12 के ऐसे विद्यार्थियों जिनकी वर्ष 2021 में बोर्ड परीक्षा प्रस्तावित है, उनकी बोर्ड परीक्षा के दृष्टिगत आगामी आदेशों तक भौतिक संचालन की अनुमति दी गई है। देहरादून जनपद के चकराता व कालसी विकासखंड क्षेत्र को छोड़ते हुए पूरे देहरादून जिले, हरिद्वार जिले और नैनीताल जिले के समस्त विद्यालय 30 अप्रैल तक भौतिक रूप से संचालित नहीं होंगे। यानी ये स्कूल 30 अप्रैल तक बंद रहेंगे।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में कोरोना विस्फोट..24 घंटे में 13 लोगों की मौत..देखिए हर जिले से भयावह आंकड़े