image: 1780 people death due to coronavirus in uttarakhand

उत्तराखंड में कोरोना विस्फोट..24 घंटे में 13 लोगों की मौत..देखिए हर जिले से भयावह आंकड़े

बीते 24 घंटे में कुल मिलाकर 1925 लोक कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। आज उत्तराखंड में 13 लोगों की मौत हुई
Apr 13 2021 6:53PM, Writer:Komal Negi

उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण लगातार फैल रहा है। स्थिति भयावह होती जा रही है.. बीते 24 घंटे में कुल मिलाकर 1925 लोक कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। आज उत्तराखंड में 13 लोगों की मौत हुई है। एम्स ऋषिकेश में 75 साल की एक महिला मरीज की मौत हुई है। इसके अलावा कैलाश हॉस्पिटल में 2 मरीजों की मौत हुई है। हिमालयन अस्पताल देहरादून में 5 मरीजों की मौत हुई है। डॉक्टर सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में 5 मरीजों की मौत हुई है। अब जिलों की बात करें तो उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से 27 बागेश्वर जिले से 17 चमोली जिले से 15 चंपावत जिले से नौ देहरादून जिले से 1019 हरिद्वार जिले से 177 नैनीताल जिले से 244 पौड़ी गढ़वाल से 61 पिथौरागढ़ से 48 रुद्रप्रयाग से 10 टिहरी गढ़वाल से 16 उधम सिंह नगर से 120 और उत्तरकाशी जिले में अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है। उत्तराखंड में अब तक कुल मिलाकर 1780 लोगों की मौत कोरोनावायरस की वजह से हो चुकी है इससे आप अंदाजा लगा सकते कि उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण किस तरह से फैलता जा रहा है।

यह भी पढ़ें - अभी अभी: उत्तराखंड में आज 1925 लोग कोरोना पॉजिटिव..13 लोगों की मौत
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 112071 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 3432
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 1637
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 3581
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 1895
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 36033
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 18437
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 14318
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 5585
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 3487
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 2386
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 4767
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 12624
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 3889


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home